Assembly Elections 2023: "कुर्सी की रेस तो कांग्रेस में होती है, मैं न मुख्यमंत्री पद की दौड़ था और न हूं", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 17, 2023 13:37 IST2023-11-17T13:34:04+5:302023-11-17T13:37:12+5:30

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पद की सियासत को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि भाजपा में कुर्सी के लिए मारामारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सीएम कुर्सी के लिए होने वाली रेस तो कांग्रेस की परंपरा का हिस्सा है।

Assembly Elections 2023: "There is a race for the chair in Congress, I was neither in the race for the post of Chief Minister nor am I", said Jyotiraditya Scindia | Assembly Elections 2023: "कुर्सी की रेस तो कांग्रेस में होती है, मैं न मुख्यमंत्री पद की दौड़ था और न हूं", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा में कभी भी सीएम की कुर्सी के लिए मारामारी नहीं होती हैउन्होंने कहा कि सीएम कुर्सी के लिए होने वाली रेस तो कांग्रेस की परंपरा का हिस्सा हैसिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनता अपने आर्शीवाद के साथ भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी

भोपाल: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना वोट डालने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पद की सियासत को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि भाजपा में कुर्सी के लिए मारामारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि कुर्सी की रेस तो कांग्रेस की परंपरा का हिस्सा है।

ग्वालियर के मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद ग्वालियर राजघराने के महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में बयार भाजपा की बह रही है और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश में जनता अपने आर्शीवाद के साथ भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी। आज लोकतंत्र का महान उत्सव है, मध्य प्रदेश की जनता लोकतंत्र के लिए सबसे अहम मतदान का कार्य कर रही है।”

इसके साथ ही चुनाव बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "मैंने बार-बार बोला है कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं। इससे पहले भी मैं न तो 2013, 2018 या अब 2023 में इस पद को लेकर कोई इच्छा रखता हूं। भाजपा में कोई कुर्सी का रेस नहीं होती है, इस रेस की परंपरा तो कांग्रेस पार्टी में है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह तय है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है। कोरोना काल में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और मोदी जी ने बहुत अच्छा काम किया है। विकास और प्रगति के पथ पर मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनेगी।"

मालूम हो कि सूबे की 230 विधानसभा सीटों पर आज 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। इसके लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। वहीं बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर  5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता अपने मतों को डाल सकते हैं।

Web Title: Assembly Elections 2023: "There is a race for the chair in Congress, I was neither in the race for the post of Chief Minister nor am I", said Jyotiraditya Scindia

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे