कांग्रेस का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे पर आरोप, कहा- वायरल वीडियो में करोड़ों रुपये लेनदेन की बात आई सामने
By आकाश चौरसिया | Updated: November 6, 2023 14:47 IST2023-11-06T14:03:41+5:302023-11-06T14:47:16+5:30
वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री के बेटे देवेंद्र तोमर की मुश्किले बढ़ती जा रही है। अब तो उनपर इस आधार पर केस भी दर्ज हो गया है। जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें फसाने की साजिश रची जा रही है।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर पर करोड़ो रुपए के लेनदेन के आरोप लग रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से मांग कर कार्रवाई करने की बात कही है।
अब वीडियो पर बवाल मचता देख देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना जिले के सिविल पुलिस थाने में वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट किया गया है और उन्हें फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
देवेंद्र ने कहा कि वायरल वीडियो जो उनके सामने आया है, उसमें गलत तरीके और एजेंडे के तहत उन्हें फसाया जा रहा है। इसके चलते विपक्षी पार्टी मेरे खिलाफ गलत माहौल पैदा करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रीय श्रीनेत ने आरोप लगाया कि खनन के कारोबारियों से करोड़ों रुपए लेने की बात वीडियो में सुनी गई है। इन रुपयों के लिए अलग-अलग जगहों पर बैंक अकाउंट खोलने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पूर्व में खनन मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड आरबीआई अधिकारी त्यागी से भी 100 करोड़ रुपये लेने की बात सामने आई है। हरप्रीत गिल से भी पैसे लेने की बात सामने आई है, इसलिए बिचौलिया देवेंद्र भईया नाम से उन्हें अपनी बात कह रहा है।
कांग्रेस की प्रवक्ता अनुसार, वीडियो में अज्ञात व्यक्ति से पैसे के लेनदेन के बारे में देवेंद्र बात कर रहे थे। बिचौलिया उन्हें 'देवेंद्र भईया' नाम से बुला रहा था।
#WATCH | On a viral video purportedly showing Union Minister Narendra Singh Tomar's son Devendra Tomar talking about transactions worth crores, Congress leader Supriya Shrinate says, "...In the video, it appears that Devendra Tomar can be heard talking about a transfer worth… pic.twitter.com/cn9G6779vd
— ANI (@ANI) November 6, 2023
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के कथित तौर पर करोड़ों के लेन-देन की बात करने वाले एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है, "एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर का बेटा देवेंद्र सिंह तोमर रिश्वत मांगता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो देखें और तुरंत कार्रवाई करें, किसी के द्वारा 100 करोड़ और 39 करोड़ रुपये की डील की जा रही है, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और उनके बेटे देवेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"
MP: Union Minister Narendra Tomar's son files complaint on alleged viral video
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/rJYANzTTuJ#NarendraSinghTomar#son#complaint#UnionMinisterpic.twitter.com/SXoGC1NokH