Assembly Elections 2023: रतलाम जिले की 5 विधानसभा सीटों में 40 उम्मीदवार ठोक रहे है ताल, 11 लाख मतदाता चुनेंगे इन सीटों पर अपना MLA

By राजेश मूणत | Published: November 16, 2023 03:13 PM2023-11-16T15:13:50+5:302023-11-16T15:19:33+5:30

जिला निर्वाचन अधिकारी की और से जारी जारी जानकारी के मुताबिक, जिले की विधानसभा रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 13 हजार 896 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 209 है।

Assembly Elections 2023 40 candidates are contesting in 5 assembly seats of Ratlam district 11 lakh voters will choose their MLA on these seats | Assembly Elections 2023: रतलाम जिले की 5 विधानसभा सीटों में 40 उम्मीदवार ठोक रहे है ताल, 11 लाख मतदाता चुनेंगे इन सीटों पर अपना MLA

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजिला निर्वाचन अधिकारी ने रतलाम जिले की कुल मतदाताओं की संख्या के बारे में बतायामतदाताओं में 5 लाख महिला और 5 लाख पुरुष शामिल हैंरतलाम जिले में कुल 5 विधानसभा सीट हैं, जिसमें ग्रामीण और शहरी सीटें आती हैं

इंदौर: जिला निर्वाचन अधिकारी की और से जारी जानकारी के अनुसार मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद रतलाम जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार 386 सामने आई है। असल में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत कल यानी 17 नवंबर को राज्य में वोटिंग होनी है। 

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख  50 हजार 811 है, जबकि महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 हैं। अन्य सर्विस वोटर की संख्या 645 है। वहीं, अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है।

जारी जानकारी के मुताबिक, जिले की विधानसभा रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 13 हजार 896 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 209 है। विधानसभा क्षेत्र सैलाना में 2 लाख 10 हजार 465, जावरा में 2 लाख 37 लाख 929 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 22 हजार 887 है। 

जिले मे शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1295 मतदान दलों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 130 अतिरिक्त दल भी तैयार किए गए है। पुलिस प्रशासन ने 113 सेक्टर अफसर के साथ 40 स्थानो पर नाकेबंदी की गई है। 21 उड़नदस्ते बनाए गए है। 668 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। 1295 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों मे 40 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे है। इनमे रतलाम शहर में 8 रतलाम ग्रामीण मे 5, सेलाना में सर्वाधिक 10, जावरा में 8 और आलोट में 9 उम्मीदवार है।

Web Title: Assembly Elections 2023 40 candidates are contesting in 5 assembly seats of Ratlam district 11 lakh voters will choose their MLA on these seats

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे