Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने कहा- 'देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है, जब कांग्रेस की सरकार थी तब घोटाले होते थे'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 9, 2023 12:36 PM2023-11-09T12:36:33+5:302023-11-09T12:38:25+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों का घर हो, मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो आज इन पर भाजपा सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है अर्थात देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है।

2023 MP Assembly Elections PM Modi said money is being used for the poor when Congress was in power scams used to happen | Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने कहा- 'देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है, जब कांग्रेस की सरकार थी तब घोटाले होते थे'

मध्यप्रदेश के सतना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Highlightsआपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है - पीएम मोदीसतना में भी गरीबों को 1.32 लाख घर मिले हैं- पीएम मोदीमैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा चलती है - पीएम मोदी

2023 MP Assembly Elections: मध्यप्रदेश के सतना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों का घर हो, मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो आज इन पर भाजपा सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है अर्थात देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब देश के लाखों करोड़ रुपये 2G घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले और हेलिकॉप्टर घोटाले में जाते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने ये सारे घोटाले बंद कर दिए हैं। 

भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हम लोकतंत्र का भव्य मंदिर नया संसद भवन बनते हैं, तो हम 30 हजार पंचायत भवन भी बनाते हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के कारण MP उन राज्यों में से एक है जहां गरीबों के लिए लाखों घर बनाए गए। यहां सतना में भी गरीबों को 1.32 लाख घर मिले हैं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "MP के चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है। आपका वही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा। आपका वही वोट, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को MP की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा। यानी एक वोट, तीन कमाल!  अभी यहां मतदान में इतने दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही झूठ का गुब्बारा फुट गया है। कांग्रेस के पास MP के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। कांग्रेस के थके-हारे चेहरों में MP के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखता। इसलिए MP को भाजपा पर भरोसा है। MP को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।"

राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा चलती है। पूरे देश में खुशी की लहर है। सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है। वो बात मुझे आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है। वो बात है - राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम..अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है।"

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला है।

Web Title: 2023 MP Assembly Elections PM Modi said money is being used for the poor when Congress was in power scams used to happen

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे