Pro Kabaddi League: 12 फ्रेंचाइजी ने 48 करोड़ रुपये किए खर्च, 190 खिलाड़ी 22 दिसंबर से दिखाएंगे दमखम, कबड्डी, कबड्डी… कबड्डी की गर्जना...

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 15, 2021 01:21 PM2021-12-15T13:21:31+5:302021-12-15T13:26:16+5:30

Pro Kabaddi League: करिश्माई रेडर प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की नीलामी में 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा जिससे वह इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गये।

Pro Kabaddi League 2021 Schedule 12 franchises spent Rs 48 crore, 190 players December 22, kabaddi, kabaddi roar kabaddi... | Pro Kabaddi League: 12 फ्रेंचाइजी ने 48 करोड़ रुपये किए खर्च, 190 खिलाड़ी 22 दिसंबर से दिखाएंगे दमखम, कबड्डी, कबड्डी… कबड्डी की गर्जना...

सबसे बड़े कबड्डी आयोजन की उलटी गिनती शुरू होने के लिए तैयार है। फैंस मैच को लेकर खुश हैं। 

Highlights12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48.22 करोड़ रुपये में खरीदा है।तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रुपये में खरीदा था। नीलामी में दस नये युवा खिलाड़ी बिके।

Pro Kabaddi Leagueकबड्डी के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन आने ही वाला है। सबसे बड़े कबड्डी आयोजन की उलटी गिनती शुरू होने के लिए तैयार है। फैंस मैच को लेकर खुश हैं। 

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र का आयोजन दो साल के इंतजार के बाद 22 दिसंबर से बेंगलुरु में किया जाएगा। जब अखाड़ा कबड्डी, कबड्डी… कबड्डी की गर्जना से गूंजेगा। नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48.22 करोड़ रुपये में खरीदा है।

10 ‘फाइनल बिड मैच ’ (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रुपये में बरकरार रखा।

वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिये खेलेंगे, जबकि तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रुपये में खरीदा था। कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख में खरीदा, जबकि उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था। जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रूपये में खरीदा। नीलामी में दस नये युवा खिलाड़ी बिके।

पीकेएल में 12 टीमें भाग लेंगी। इसके लिये खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गयी थी। लीग के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र की मेजबानी कर्नाटक करेगा। बेंगलुरु में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं।

हम पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं। ’’ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने लीग को हर संभव सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘कबड्डी भारत का एक वास्तविक स्वदेशी खेल है और कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय है। हम अपने राज्य में आगामी प्रो कबड्डी के आयोजन का स्वागत और समर्थन करते हैं। ’’

Web Title: Pro Kabaddi League 2021 Schedule 12 franchises spent Rs 48 crore, 190 players December 22, kabaddi, kabaddi roar kabaddi...

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे