Pro kabaddi League 2019: 17 मैचों के बाद इन खिलाड़ियों का है जलवा, जानें कौन हैं टॉप-5 रेडर और डिफेंडर

By सुमित राय | Updated: July 30, 2019 09:49 IST2019-07-30T09:49:04+5:302019-07-30T09:49:04+5:30

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में अब तक खेले गए 17 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर बनी हुई है।

Pro Kabaddi League 2019 Updated Point Table after 17 matches, Know the Most Raider and Tackle Points | Pro kabaddi League 2019: 17 मैचों के बाद इन खिलाड़ियों का है जलवा, जानें कौन हैं टॉप-5 रेडर और डिफेंडर

Pro kabaddi 2019: जानें 17 मैचों के बाद किन खिलाड़ियों का है जलवा

Highlightsप्रो कबड्डी लीग 2019 के 17वें मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पुणेरी पल्टन को 20 अंकों के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार का जलवा बरकरार है।टॉप टैकल प्वाइंट की लिस्ट में बंगाल वॉरियर्स के बलदेव सिंह टॉप पर बने हुए हैं।

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 17वें मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पुणेरी पल्टन को 20 अंकों के बड़े अंतर से हरा दिया। बंगाल की इस जीत के हीरो मनिंदर सिंह और मोहम्मद नबीबख्श रहे, जिन्होंने शानदार रेड करते हुए टीम के लिए 14 और 8 प्वाइंट हासिल किए।

वहीं सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को एक अंक से मात दी। यह मुकाबला प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के दो सबसे सफल रेडर राहुल चौधरी और प्रदीप नरवाल के बीच का मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन पटना ने अपने दमदार डिफेंस के आगे तमिल थलाइवाज को हार का सामना करना पड़ा।

दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर मौजूद

अब तक खेले गए 17 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर बनी हुई है और लगातार तीन मैच जीतते हुए 15 अंक हासिल किए हैं। वहीं बंगाल वॉरियर्स की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन में से दो मैच जीतते हुए 11 अंक हासिल किए हैं और टीम दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। अंक तालिका में पटना पायरेट्स की टीम 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पटना ने पहले मैच में हार के बाद लगातार दो जीत दर्ज की है।

अंक तालिका में कौन की टीम टॉप पर

रैंकटीममैचजीतहारड्रॉस्कोर डिफरेंसप्वाइंट्स
1दबंग दिल्ली33002215
2बंगाल वॉरियर्स32104911
3पटना पाइरेट्स32101111
4यू मुंबा4220-711
5गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स22004310
6जयपुर पिंक पैंथर्स22002110

टॉप खिलाड़ियों में नवीन कुमार का जलवा

टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार का जलवा बरकरार है और वो टॉप रेडर के अलावा सक्सेसफुल रेड और सुपर 10 की लिस्ट में भी टॉप पर हैं। टॉप टैकल प्वाइंट की लिस्ट में बंगाल वॉरियर्स के बलदेव सिंह टॉप पर बने हुए हैं।

सबसे ज्यादा प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी

1. नवीन कुमार - 32 प्वाइंट
2. मनिंदर सिंह - 29 प्वाइंट
3. पवन कुमार सेहरावत - 28 प्वाइंट
4. अभिषेक सिंह - 27 प्वाइंट
5. सिद्धार्थ देसाई - 25 प्वाइंट

सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी

1. नवीन कुमार - 31 प्वाइंट
2. मनिंदर सिंह - 29 प्वाइंट
3. पवन कुमार सेहरावत - 28 प्वाइंट
4. अभिषेक सिंह - 27 प्वाइंट
5. सिद्धार्थ देसाई - 23 प्वाइंट

सबसे ज्यादा टैकल करने वाले खिलाड़ी

1. बलदेव सिंह - 16 प्वाइंट
2. मंजीत छिल्लर - 15 प्वाइंट
3. जयदीप - 14 प्वाइंट
4. महेंदर सिंह - 12 प्वाइंट
5. फजल - 12 प्वाइंट

सक्सेसफुल रेड वाले खिलाड़ी

1. नवीन कुमार - 26 प्वाइंट
2. अभिषेक सिंह - 22 प्वाइंट
3. पवन कुमार सेहरावत - 22 प्वाइंट
4. मनिंदर सिंह - 21 प्वाइंट
5. सिद्धार्थ देसाई - 20 प्वाइंट

सबसे ज्यादा सुपर 10 वाले खिलाड़ी

1. नवीन कुमार - 2
2. नवीन - 1
3. चंद्रन रंजीत - 1
4. दीपक हुडा - 1
5. राहुल चौधरी - 1

सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले खिलाड़ी

1. मनिंदर सिंह - 2
2. मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श - 2
3. सोनू जगलान - 2
4. नवीन कुमार - 1
5. सेल्वमनी के - 1

Web Title: Pro Kabaddi League 2019 Updated Point Table after 17 matches, Know the Most Raider and Tackle Points

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे