Pro Kabaddi 2019: इन 3 खिलाड़ियों के बीच है कड़ी टक्कर, जानें 103 मैचों के बाद कौन निकला आगे और कौन है पीछे

By सुमित राय | Updated: September 23, 2019 11:56 IST2019-09-23T11:42:11+5:302019-09-23T11:56:34+5:30

Pro Kabaddi League 2019 To 5 Riders & Defenders Updated List: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में अब तक 103 मैच खेले जा चुके हैं और टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स की जंग में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Pro Kabaddi League 2019: Top 5 Raiders and Top 5 Defenders List Update after U Mumba vs Gujarat and Jaipur vs Bengal Match | Pro Kabaddi 2019: इन 3 खिलाड़ियों के बीच है कड़ी टक्कर, जानें 103 मैचों के बाद कौन निकला आगे और कौन है पीछे

सफल खिलाड़ी की जंग में दिल्ली के नवीन, बेंगलुरु के पवन और पटना के प्रदीप के बीच कड़ी टक्कर है।

Highlightsप्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में अब तक 103 मैच खेले जा चुके हैं।प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स और टॉप डिफेंडर्स की जंग कड़ी जंग देखने को मिल रही है।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में अब तक (22 सितंबर) 103 मैच खेले जा चुके हैं। दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि तमिल थलाइवाज का सफर लगभग खत्म हो गया है। वहीं तेलुगू टाइटंस, पटना पाइरेट्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए आगे का सफर मुश्किल वाला हो गया है।

प्रो कबड्डी लीग 2019: जानिए कौन है टॉप-5 खिलाड़ी

पटना की टीम की लगातार जीत में उसके कप्तान प्रदीप नरवाल का बहुत योगदान है और वो लगातार अंक हासिल कर रहे हैं। प्रदीप ने दिल्ली के रेडर नवीन कुमार को पछाड़ दिया है और सबसे सफल खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत पहले नंबर पर हैं। पवन ने अब तक खेले 17 मैचों में कुल 228 अंक हासिल किए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद प्रदीप ने भी 200 अंक पूरे कर लिए हैं और 17 अंकों में 207 अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली के नवीन कुमार ने 15 मैचों में 199 अंक हासिल किए हैं।

PKL सीजन-7 में सबसे सफल टॉप-5 खिलाड़ी

1. पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 228
2. प्रदीप नरवाल (पटना)- 207
3. नवीन कुमार (दिल्ली)- 199
4. मनिंदर सिंह (बंगाल)- 175
5. सिद्धार्थ देसाई (तेलुगू)- 140

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर

1. पवन सेहरावत- 217
2. प्रदीप नरवाल- 207
3. नवीन कुमार- 190
4. मनिंदर सिंह- 175
5. सिद्धार्थ देसाई- 137

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर

1. संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 61
2. विशाल भारद्वाज (तेलुगू)- 58
3. सुमित (यूपी)- 58
4. फजल अत्राचलि (मुंबई)- 55
5. बलदेव सिंह (बंगाल)- 52

सबसे ज्यादा सफल रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. पवन सेहरावत- 168
2. नवीन कुमार- 165
3. प्रदीप नरवाल- 161
4. मनिंदर सिंह- 148
5. सिद्धार्थ देसाई- 117

सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. प्रदीप नरवाल- 10
2. मनिंदर सिंह- 6
3. पवन सेहरावत- 5
4. विकास कंडोला- 5
5. विनय- 5

सबसे ज्यादा सुपर-10 करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. नवीन कुमार- 15
2. प्रदीप नरवाल- 11
3. पवन सेहरावत- 11
4. मनिंदर सिंह- 8
5. विकास कंडोला- 7

सबसे ज्यादा सफल टैकल करने वाले खिलाड़ी

1. सुमित- 58
2. संदीप कुमार धुल- 54
3. फजल अत्राचलि- 52
4. विशाल भारद्वाज- 49
5. बलदेव सिंह- 48

सबसे ज्यादा सुपर टैकल वाले खिलाड़ी

1. विशाल भारद्वाज- 9
2. संदीप कुमार धुल- 7
3. मोनू- 7
4. विशाल- 7
5. महेंद्र सिंह- 7

सबसे ज्यादा हाई फाइव वाले खिलाड़ी

1. बलदेव सिंह- 6
2. सुमित- 5
3. संदीप कुमार धुल- 5
4. सुरजीत सिंह- 5
5. विशाल भारद्वाज- 5

English summary :
Pro Kabaddi League 2019: 103 matches have been played in the seventh season of Pro Kabaddi League (PKL). The teams of Dabang Delhi and Bengal Warriors have qualified for the playoffs, while the journey to Tamil Thalaivas is almost over.


Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Top 5 Raiders and Top 5 Defenders List Update after U Mumba vs Gujarat and Jaipur vs Bengal Match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे