कोलकता, 12 अप्रैल: पश्चिम बंगाल पुलिस ने 5702 खाली पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये सभी 5702 खाली पदों पर वैकेंसी कांस्टेबल पद के लिए है। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। आवेदन करने वालों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का पश्चिम बंगाल से बारहवीं पास होना जरूरी है। साथ ही उसे बांग्ला भाषा बोलना, लिखना और समझना आना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें- इस सरकारी विभाग में निकली 5,193 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आप पश्चिम बंगाल पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट www.policewb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपये चुकाना होगा जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 20 रुपये का भुगतान करना होगा।
उम्र सीमा
कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।