जूनियर ट्रेनी समेत कई पदों पर यहां निकली है भर्तियां, 10वीं व ITI पास कर सकते हैं आवेदन 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2019 02:14 PM2019-08-01T14:14:54+5:302019-08-01T14:14:54+5:30

vizag steel plant recruitment 2019: इच्छुक आवेदक आरआईएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://rinl19.onlineregistrationform.org/RINL/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2019 को तय की गई है। 

vizag steel plant recruitment 2019: Recruitment of Junior Trainee and OCM Trainee apply at onlineregistrationform.org/RINL/ | जूनियर ट्रेनी समेत कई पदों पर यहां निकली है भर्तियां, 10वीं व ITI पास कर सकते हैं आवेदन 

vizag steel plant recruitment 2019: Recruitment of Junior Trainee and OCM Trainee apply at onlineregistrationform.org/RINL/

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL), विशाखापत्तनम ने अलग-अलग पदों पर आवदेकों के आमंत्रित किया है। इसके लिए आआईएनएल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक आवेदक आरआईएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://rinl19.onlineregistrationform.org/RINL/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2019 को तय की गई है। 

दरअसल, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने कुल 559 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके जरिए जूनियर ट्रेनी और ऑपरेटर कम मशीन (ओसीएम) ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भर्तियां विषय और ट्रेड के आधार पर होंगी। जूनियर ट्रेनी की भर्ती अलग-अलग ब्रांच पर होगी। नीचे भर्ती संबंधित पूरा विवरण है। यहां

यहां जानें भर्ती संबंधित पूरा विवरण 

जूनियर ट्रेनी, कुल पद : 530 

ब्रांच का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता 
मकेनिकल260 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ फिटर/ मशीनिस्ट/ मिल राइट /टर्नर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए
इलेट्रिकल115 पदइलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए
मेटालॉर्जी86 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
केमिकल 43 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई 
इलेक्ट्रॉनिक्स5 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ इलेक्ट्रिॉनिक्स/ इलेक्ट्रिॉनिक्स मकेनिक / मकेनिक कम ऑपरेटर /इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशंस सिस्टम/ मकेनिक इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रिॉनिक्स ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई
इंस्ट्रूमेंटेशन9 पदस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
सिविल2 पदसिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
रिफ्रैक्टरी10 पदसिरामिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
कुल   530 

इसके अलावा ऑपरेटर कम मशीन  ट्रेनी के लिए कुल पद  29 पर भर्तियां होनी है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ किसी भी ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतनमान : 16,800 रुपये।
प्रशिक्षण ‌अवधि में पहले साल 10,700 रुपये और दूसरे साल 12,200 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख- 

आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तारीख- 21 अगस्त 2019
फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 22 अगस्त अगस्त 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की अंतिम तारीख- 28 अगस्त 2019

बता दें की इसके लिए एग्जाम कंप्यूटर पर आधारित होगा। 
 

 

 

Web Title: vizag steel plant recruitment 2019: Recruitment of Junior Trainee and OCM Trainee apply at onlineregistrationform.org/RINL/

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी