उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जाने किन पदों पर निकलनी हैं भर्तियां

By भारती द्विवेदी | Published: July 13, 2018 12:45 PM2018-07-13T12:45:54+5:302018-07-13T12:45:54+5:30

डिप्टी कमिश्नर ने सभी जोन के एडिशनल कमिश्नरों को एक हफ्ते के अंदर खाली पदों की जानकारी के अलावा चालकों के पदों के बारे में भी बताना को कहा है।

uttar pradesh: government jobs in commerce department | उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जाने किन पदों पर निकलनी हैं भर्तियां

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जाने किन पदों पर निकलनी हैं भर्तियां

नई दिल्ली, 13 जुलाई: उत्तर प्रदेश सरकार वाणिज्य कर विभाग में बंपर भर्तियां निकालने जा रही है। सरकार मौजूदा समय में खाली पदों के अलावा लिपिकिय संवर्ग के सभी खाली पदों का ब्यौरा तैयार कर रही है। ये सारे पद  30 जून 2019 तक खाली होंगे। सभी पदों का ब्यौरा तैयार करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने सभी जोन के एडिशनल कमिश्नरों को एक हफ्ते के अंदर खाली पदों की जानकारी के अलावा चालकों के पदों के बारे में भी बताना को कहा है।

बता दें कि साल 2016-17 में लिपिकीय संवर्ग में 245 से अधिक पद खाली हुए थे, जिन पर अब तक भर्ती नहीं हुई है। वहीं साल 2017-2018 में 300 से अधिक कर्मचारी रिटायर हुए हैं। अगले साल लगभग इतने ही कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं। इन सबको मिलाकर साल 2019 तक लगभग 1200 सौ पद खाली हो जाएंगे। इतनी बड़ी संख्या में पदों के खाली होने से विभाग के काम पर असर पड़ेगा, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार भर्ती निकालने जा रही है।

इन पदों के लिए होना है चयन

लिपिकीय संवर्ग के वैयक्तिक सहायक ग्रेड 1 और 2, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड- A-B,आशुलिपिक के अलावा चालकों के विशेष ग्रेड और ग्रेड-1, 2, 3 व 4 के पदों पर भर्ती होनी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: uttar pradesh: government jobs in commerce department

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे