UCIL Recruitment 2020: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 136 पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 21, 2020 09:58 AM2020-05-21T09:58:35+5:302020-05-21T10:08:42+5:30

केंद्र सरकार की कंपनी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में 10वीं, 12वीं से लेकर साइंस से ग्रेजुएशन करने वालों तक के लिए नौकरियां निकली हैं।

Uranium Corporation of India Limited UCIL Recruitment 2020 | UCIL Recruitment 2020: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 136 पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

UCIL Recruitment 2020: शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया (फाइल फोटो)

Highlights10वीं, 12वीं से लेकर साइंस से ग्रेजुएशन करने वालों तक के लिए केंद्र सरकार की कंपनी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में निकली है।यूसीआईएल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है।

UCIL Recruitment 2020: केंद्र सरकार की कंपनी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने 136 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जून 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। यूसीआईएल ने ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल), माइनिंग मेट-सी जैसे विभिन्न अन्य पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में उम्मीदवार यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

-ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) - 04 पद

-माइनिंग मेट 'सी' - 52 पद

-बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट 'ए' - 03 पद

-वाइंडिंग इंजन ड्राइवर 'बी' - 14 पद

-ब्लास्टर 'बी' - 04 पद

-अप्रेंटिस (माइनिंग मेट) - 53 पद

-अप्रेंटिस (लैब असिस्टेंट) - 06 पद

आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है। 18 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ लें। ऑनलाइन अप्लाई करने और यूसीआईएल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

आवेदन फीस

सामान्य और ओबोसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

आयु सीमा

अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार 25 साल, 30 साल, 32 साल और 35 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। ऐसे में 10वीं पास से लेकर साइंस से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर पद के लिए योग्यता और वेतनमान देखने के लिए यहां क्लिक करें

Web Title: Uranium Corporation of India Limited UCIL Recruitment 2020

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी