शिक्षक बनने का ख्याब देख रहे उम्मीदवारों को जल्द ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से खुशखबरी मिलने वाला है। यूपीएसईएसएसबी 40 सालों में सबसे बड़ी शिक्षकों की भर्तियां कराने जा रहा है। हालांकि इस भर्ती के संबंधित शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के अंत तक भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करेगा।
दरअसल, बोर्ड ने सूबे के 4319 सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों से चयन बोर्ड ने 7 अगस्त तक रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मांगी थी। वहीं, बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्रधानाध्यापक समेत कई पदों पर 25 हजार से अधिक पद खाली है।
हिंदुस्तान न्यूज के मुताबिक 24 जुलाई तक 3200 स्कूलों ने प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के 22210 खाली पदों की सूचना भेजी थी। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षकों ने इनमें से 6627 पदों को असत्यापित कर कॉलेज प्रबंधकों को वापस भेज दिया था।
दिल्ली में निकली शिक्षकों की भर्ती
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 10,371 शिक्षकों की भर्ती होनी है। दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को खाली पड़ी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए कहा है।
शिक्षा निदेशक बिनय भूषण ने मीडिया को बताया कि इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने में ज्यादा समय लगेगा। ऐसे में उन्होंने डेली वेजेज पर गेस्ट शिक्षकों की मांग की है। शिक्षा निदेशक ने कोर्ट में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका का जवाब दिया।