UPSC ने सीबीआई में ऑफिसर पदों पर निकाली वैकेंसी, 1 लाख 77 हजार रुपये तक होगा वेतन, तुरंत करें आवेदन
By अनुराग आनंद | Published: March 1, 2021 10:07 AM2021-03-01T10:07:52+5:302021-03-01T10:12:58+5:30
सीबीआई में ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नई दिल्ली: यदि आप केंद्र सरकार की नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रशिक्षण विभाग में लोक अभियोजक के पद के लिए 43 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
डीएनए इंडिया के मुताबिक, इन सरकारी पदों के लिए लेवल-10 के स्तर पर नियुक्ति होगी और वेतन 7वें वेतन आयोग से जुड़ा होगा। इन पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए कुल 26 सीटें निर्धारित की गई हैं, ओबीसी के लिए आठ, एससी के लिए चार सीटें, एसटी के लिए एक और ईडब्ल्यूएस के लिए चार सीटें हैं। 43 रिक्तियों में से एक सीट ऐसे उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है जो PwBD कैटेगरी में आते हैं। इनमें डिसएबिलिटी ऑफ ब्लाइंड (B) या लो विजन (LV)भी शामिल है।
जानें ग्रेड ए के इन ऑफिसर पदों पर सैलरी कितना होगा-
इन पदों पर बहाल होने वाले अधिकारी को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी दिया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार के ग्रुप ए अंतर्गत राजपत्रित अधिकारी के तौर पर उनकी नियुक्ति होगी। इसके साथ ही पे मैट्रिक्स में लेवल-10 वेतनमान की नौकरी होने के नाते चयनित उम्मीदवारों को दी जाने वाली मासिक वेतन 56,100 से 1,77,500 रुपये है। इसके साथ, चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और एक ग्रेड अधिकारी को दिया जाने वाला अन्य सुविधा भी मिलेगा।
जानें इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता-
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही आपराधिक मामलों को लेकर किसी बार के माध्यम से सात साल का कानूनी प्रैक्टिस सर्टिफिकेट का होना भी अनिवार्य है। इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती है।
सीबीआई में लोक अभियोजक से अपेक्षित काम व जिम्मेदारी-
सीबीआई में लोक अभियोजक के तौर पर बहाल होने के बाद बात काम व जिम्मेदारी की आती है। ऐसे में बता दें कि अभियोजक को सरकारी वकील का किसी मामले की सुनवाई में कोर्ट में मदद करेंगे। इसके साथ ही अदालतों में सीबीआई के किसी मामलों के अभियोजन के संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे। सीबीआई के किसी शाखा द्वारा जांच किए गए मामलों के संबंध में कानूनी सलाह देने के लिए जिम्मेदार होंगे। लोक अभियोजक समय-समय पर विभाग द्वारा निर्धारित अन्य कार्यों में भी भाग लेंगे।