upsc prelims result declared: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक (UPSC Prelims Result 2019) परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
मालूम हो कि पिछले साल रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल की परीक्षा 2 जून को आयोजित की गई थी। मालूम हो कि इस बार 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।
ऐसे चेक करें UPSC Prelims Result 2019
- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशिय वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। - इसके बाद यहां होमपेज पर Civil Services preliminary Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।- कुछ देर बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जो एग्जाम में क्वालिफाई होंगे। - यहां अपने नाम और रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
जानिए यूपीएससी की चयन प्रक्रिया
बता दें कि जो उम्मीदवार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स एग्जाम में पास होता है तो उसे मेंस एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा। इसके बाद मेंस क्लियर करने वाले उम्मीदवार को टेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) भी जमा करना होता है। इसके उन्हें इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता है।