संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के अलावा और भी कई अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है। गौरतलब है कि यूपीएससी ने 48 पदों की भर्तीयों के लिए यह आवेदन आमंत्रित की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12-12-2019 है। इसके अलावा आपको बता दें कि आवेदन शुक्ल सामान्य वर्ग के लिए 25 रुपये हैं और एससी, एसटी,विकलांग और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुक्ल नहीं है।यूपीएससी में किन पदों के लिए कितनी भर्तीयां निकली हैं-असिस्टेंट रजिस्ट्रार :-11 पदअसिस्टेंट एग्जामनर :-10 पदअसिस्टेंट डारेक्टर (बैकिंग) :-03 पदअसिस्टेंट डारेक्टर (कैपिटल मार्केट) :-01 पदप्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर :-04 पदसीनियर डिजाइन ऑफिसर :- 04 पदसीनियर टेक्निकल ऑफिसर :- 02 पदसीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड-1 :- 06 पदडारेक्टर :- 07 पदयूपीएससी में आवेदन के लिए शैणिक योग्यता हैं-मास्टर डिग्री, डिग्री, सीए, पीजी डिप्लोमा और अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की इस https://www.upsc.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
UPSC 2019: इन पदों के लिए हैं ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12 दिसम्बर है अंतिम तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 16:56 IST
यूपीएससी ने 48 पदों की भर्तीयों के लिए यह आवेदन आमंत्रित की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12-12-2019 है।
Open in AppUPSC 2019: इन पदों के लिए हैं ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12 दिसम्बर है अंतिम तारीख
ठळक मुद्देआवेदन करने की आखिरी तारीख 12-12-2019 है। अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन