उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम होगा कि यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस की 49,568 पदों के भर्तिया निकाला है। वहीं इसके लिए परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि यूपी कॉन्सेटेबल एग्जाम में लिखित में ऑफलाइन तरीके से लिया जाएगा। एग्जाम में कुल 150 सवाल होंगे प्रत्येक सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मेंटल एप्टिट्यूट, आईक्यू, रिजनिंग, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
यहां करें डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। - इसके बाद उम्मीदवार UP Police Constable Admit Card 2019 के लिंक पर चल जाएं। - यहां नाम, रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि दर्ज करें। - कुछ देर बाद आपके होमस्क्रीन पर एडमिट कार्ड शो करेगा, उसे डाउनलोड कर लें।