पिछले तीन दशकों में आईसीसीआर में स्वीकृत पदों में 40 प्रतिशत कमी आई, 350 से घटकर वर्तमान में हुए 206

By भाषा | Published: January 19, 2020 02:26 PM2020-01-19T14:26:21+5:302020-01-19T14:26:21+5:30

आईसीसीआर की स्वीकृत पद संख्या 1990 में 350 से कम होकर वर्तमान में 206 हो गई है। आज की स्थिति के अनुसार, आईसीसीआर की वास्तविक कार्य संख्या 149 है।

There has been a 40 percent decrease in sanctioned posts in ICCR in the last three decades | पिछले तीन दशकों में आईसीसीआर में स्वीकृत पदों में 40 प्रतिशत कमी आई, 350 से घटकर वर्तमान में हुए 206

पिछले तीन दशकों में आईसीसीआर में स्वीकृत पदों में 40 प्रतिशत कमी आई, 350 से घटकर वर्तमान में हुए 206

विदेशों में भारत की ‘‘साफ्ट पावर’’ के विस्तार से जुड़ी एक शीर्ष महत्वपूर्ण संस्था भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) में पिछले तीन दशकों में स्वीकृत पदों की संख्या में करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है और यह 350 से घटकर वर्तमान में 206 हो रह गयी है। विदेश मंत्रालय ने संसद की एक समिति को यह जानकारी दी है।

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पेश अनुदान की मांग पर विदेश मामलों की समिति की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ आईसीसीआर की स्वीकृत पद संख्या 1990 में 350 से कम होकर वर्तमान में 206 हो गई है। आज की स्थिति के अनुसार, आईसीसीआर की वास्तविक कार्य संख्या 149 है।’’

मंत्रालय ने समिति को बताया, ‘‘वर्ष 2016 में 44 पद समाप्त कर दिये गए थे । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियमित नियुक्ति के लिये उम्मीदवारों के नामांकन की पद्धति समाप्त करने के बाद से ही आईसीसीआर नियमित आधार पर सीधी भर्ती नहीं कर पाया है।’’

विदेश मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया कि समय पर सीधी भर्ती न होने से आईसीसीआर संवर्ग में सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने वाले पद समाप्त हो गए हैं । नए पदों का सृजन और उन पर भर्ती करना समय साध्य प्रक्रिया है और इस पर वित्त मंत्रालय के अनुमोदन की अपेक्षा है।

मंत्रालय के अनुसार, आईसीसीआर में सीधी भर्ती के तहत उपलब्ध 32 पदों पर भर्ती के लिये आउटसोर्स एजेंसी की सेवा लेने की प्रक्रिया चल रही है । परिषद में 200 नए पदों के सृजन के लिये इसके प्रस्ताव पर विचार हो रहा है । इसके लिये वित्त मंत्रालय के अनुमोदन की अपेक्षा है ।

मंत्रालय ने नये केंद्र की स्थापना, निधि के आवंटन के संबंधन में समिति को बताया कि पिछले तीन वर्षो में कोई सांस्कृतिक केंद्र नहीं खोला गया है । नए सांस्कृतिक केंद्र खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये सभी स्तर पर प्रयास किये जायेंगे और इस संबंध में उपयुक्त बजट आवंटन की जरूरत है ।

रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसीआर काफी लंबे समय से इजरायल के तेल अबीब, फ्रांस के पेरिस और अमेरिका के वाशिंगटन में तीन नए सांस्कृतिक केंद्र खोलने की प्रक्रिया में है । इसमें कहा गया है कि आईसीसीआर आवंटित बजट प्रावधान का पूरी तरह से उपयोग कर रहा है और इसमें और वृद्धि करने की गुंजाइश है जिसमें नई भर्ती के माध्यम से परिषद में नियमित कर्मचारी की संख्या में वृद्धि भी शामिल है । कर्मचारियों की अतिरिक्त शक्ति से आईसीसीआर को विश्व स्तर पर अपनी गतिविधियों का विस्तार करने में मदद मिलेगी ।

Web Title: There has been a 40 percent decrease in sanctioned posts in ICCR in the last three decades

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी