बिहार में 'सनी लियोनी' ने किया जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप

By एस पी सिन्हा | Published: February 20, 2019 04:49 PM2019-02-20T16:49:36+5:302019-02-20T16:50:36+5:30

पीएचइडी की ओर से आयोजित कराई गई जूनियर इंजीनियर की परीक्षा को सनी लियोनी ने पास की है. अब सनी लियोनी राज्य में बतौर जूनियर सिविल इंजीनियर नौकरी करेंगी. इतना ही नहीं सनी ने न सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि मेरिट लिस्ट में टॉप किया है.

sunny leone tops in bihar junior engineer exam | बिहार में 'सनी लियोनी' ने किया जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप

बिहार में 'सनी लियोनी' ने किया जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप

सनी लियोनी अब बिहार में नौकरी करने आ रही हैं. संभाव है कि यह हास्यास्यपद लगे, लेकिन राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के परिणामों को देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि सनी लियोनी को जूनियर इंजिनियर की नौकरी मिलना तय हो गया है. 

पीएचइडी की ओर से आयोजित कराई गई जूनियर इंजीनियर की परीक्षा को सनी लियोनी ने पास की है. अब सनी लियोनी राज्य में बतौर जूनियर सिविल इंजीनियर नौकरी करेंगी. इतना ही नहीं सनी ने न सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि मेरिट लिस्ट में टॉप किया है.

परिणाम के अनुसार, सनी ने 98.5 प्वाइंट स्कोर किया है. एजुकेशन में उन्हें 73.5 प्वाइंट और 25 एक्सपीरिएंस प्वाइंट मिले हैं. परीक्षा में बैठी सनी, लियोना लियोनी की बेटी हैं और उनकी एप्लिकेशन आईडी जेइसी/0031211 है. इस प्रकार वह मेरिट लिस्ट में टॉप हुई हैं. 

बता दें कि आयोग ने सिविल इंजीनियर के कुल 214 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसकी मेरिट लिस्ट फरवरी को जारी की गई. 214 पदों के लिए कुल 17991 ऑनलाइन आवेदन पड़े थे. इतना ही नहीं मेरिट लिस्ट में बीवीसीएक्सजेड नाम का अभ्यर्थी है जिसने तीसरा स्थान हासिल किया है. 

वहीं, जूनियर इंजीनियर की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन नाम की छात्रा पहले नंबर पर आई हैं. हालांकि, यह बॉलीवुड की अभिनेत्री सनी लियोन नहीं हैं, बल्कि 13 मई, 1991 को जन्मी सनी लियोनी नामक महिला हैं, जिनका एप्लिकेशन आइडी जेइसी/0031211 है और उनके पिता का नाम लियोना लियोन है. वैसे यह नाम सही है कि नहीं इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीवीसीएक्सजेड नामक अभ्यर्थी है, जिसने 92.89 स्कोर किया है. 

वहीं पीएचइडी का कहना है कि इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया है. उनका कहना है कि ये सभी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में नहीं आयेंगे. इसके बाद फर्जी डाटा एंट्री करने वालों पर कार्रवाई पर भी विचार किया जा सकता है. बता दें कि हाल में ही  214 सिविल इंजीनियर के पदों के लिए कांट्रैक्ट पर यह वैकेंसी निकली थी, जिसमें जूनियर इंजीनियरों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसकी मेरिट लिस्ट 15 फरवरी को प्रकाशित की गई है.

Web Title: sunny leone tops in bihar junior engineer exam

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे