SSC 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2019 10:49 AM2019-03-29T10:49:34+5:302019-03-29T10:49:34+5:30

जेएचटी(JHT) और एसएचटी(SHT) के पेपर-1 की परीक्षा 13 जनवरी, 2019 को हो चुकी है जिसमें 15,573 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

ssc recruitment 2019 vacancies for JHT, SHT, Hindi Pradhyapaak apply online | SSC 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई

JHT, SHT के लिए निकली भर्ती (फाइल फोटो)

कर्मचारी चयन आयोग (एसएसरी) के जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक 
2018 में रिक्त पदों पर भर्ची के लिए सूची जारी की है। पीडब्ल्यूडी कोटे से भी दो पदों पर नियुक्ति होनी है। इस तरह कुल 48 पदों पर भर्ती होनी है।

SSC JHT, SHT की परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के तहत जेएचटी(JHT) और एसएचटी(SHT) के पेपर-1 की परीक्षा 13 जनवरी, 2019 को हो चुकी है जिसमें 15,573 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें 2,041 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक पेपर-2 की परीक्षा 26 मई, 2019 को होने वाली हैं। 

एसएससी जेएचटी, एसएचटी, हिन्दी प्राध्याप्क का रिजल्ट ऐसे करें चेक (SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak 
Result 2018)

1. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 
लाग ऑन करें।

2. होमपेज पर जाकर जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर,
सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक 2018 की परीक्षा-1 में
पास उम्मीदवार अगली परीक्षा-2 पर जाकर क्लिक करें।

3. कट-ऑफ और लिंक-टू-चेक रिजल्ट वाली पीडीएफ फाइल आपकी
डिस्पले पर दिखेगा। 

4. इसके बाद आप जिस लिंक को खोलना चाहते हैं, वहां क्लिक करें।

5. इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।

6. भविष्य के लिये अपने रिज्लट का प्रिंट आउट लेना ना भूले। 

Web Title: ssc recruitment 2019 vacancies for JHT, SHT, Hindi Pradhyapaak apply online

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे