SSC CHSL Exam 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के हॉयर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2018 की परीक्षा की तैयारी में छात्र जुट गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई और एग्जाम 1 जुलाई से 5 जुलाई और 8 से 11 जुलाई के बीच होनी है। ऐसे में छात्रों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है।
जिन अभ्यार्थिों ने SSC CHSL 2018 एग्जाम के लिए अप्लाई किया था उनके एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट के मुताबिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जो तीन शिफ्टों में कराई जाएंगी। पहला शिफ्ट 10-11 बजे के बीच, दूसरा शिफ्ट 1-2 बजे के बीच और तीसरा शिफ्ट 4-5 बजे के बीच आयोजित कराई जाएगी।
बता दें कि SSC CHSL 2018 के लिए देशभर से 31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। वहीं, इनमें से मध्य क्षेत्र के आवेदकों की संख्या 8,48,885 है। कुल 16 शहरों में परीक्षा कराई जाएगी। इनमें उत्तर प्रदेश के नौ और बिहार के 7 शहर शामिल हैं।
यूपी के शहरों में इतने होंगे एग्जाम सेंटर
आगरा- 10 परीक्षा केंद्रअलीगढ़- 1 परीक्षा केंद्र प्रयागराज - 12 परीक्षा केंद्र बरेली - 3 परीक्षा केंद्र गोरखपुर- 8 परीक्षा केंद्रझांसी- 2 परीक्षा केंद्र कानपुर- 9 परीक्षा केंद्रलखनऊ- 12 परीक्षा केंद्रमेरठ- 4 परीक्षा केंद्रमुरादाबाद- 2 परीक्षावाराणसी- 13 परीक्षा केंद्र