SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने वैकेंसी निकाली हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवदेन मांगे हैं। एसबीआई ने अपने यहां स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 19 भर्तियां निकाली हैं। इन 19 पदों पर वैकेंसी 16 मई 2019 से लेकर 2 जून 2019 आवेदन कर सकते हैं। आप इसकी अधिक जानकारी के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए योग्यता
एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए आवेदन करने हेतू B.E./B.Tech./ MCA, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री ली हो वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन जिन्होंने M.Sc./ M. Tech. in CS/ IT की डिग्री ली हो, उन्हें ज्यादा तरहीज दी जाएगी।
उम्र सीमा और आवेदन फीस
आवेदन करने वालों की उम्र 55 साल होनी चाहिए। जनरल और EWS और ओबीसी के उम्मीदवारों को 750 रुपये देने होंगे। वहीं, SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
चयन प्रक्रिया
इन 19 पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत के किसी भी एसबीआई के शाखा में की जा सकती है।