Sarkari Naukri: CRPF में निकली है वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 31 अगस्त आखिरी तारीख, जानिए इस बारे में सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: July 20, 2020 11:51 AM2020-07-20T11:51:49+5:302020-07-20T12:55:29+5:30

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में निकले 789 पदो के भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैंं। यहां देखिए पूरी डिटेल...

Sarkari naukri crpf vacancy 2020 for various post check all details | Sarkari Naukri: CRPF में निकली है वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 31 अगस्त आखिरी तारीख, जानिए इस बारे में सबकुछ

CRPF में निकली है बंपर वैकेंसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में 750 से ज्यादा विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्तियां, आज से आवेदन शुरूऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एससी सहित एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं

CRPF Vacancy 2020: सरकारी नौकरी की तलाश अगर आप कर रहे हैं तो आपके सामने एक शानदार मौका मौजूद है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में पैरामेडिकल स्टाफ समेत सैकड़ों अलग-अलग पदों पर भर्तियां होने वाली हैं और इनकी आवेदन की प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त, 2020 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आई नोटिफिकेशन के अनुसार सीआरपीएफ में कुल 789 पदो के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। 

CRPF Vacancy 2020: सीआरपीएफ में किन पदों पर वैकेंसी

सीआरपीएफ में सबसे अधिक वैकेंसी सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) पद है। इसके लिए 175 भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) पर 84 और हेड कांस्टेबल (फिजियोथेरेपी सहायक / नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) पद पर भी 99 भर्तियां होंगी। 

साथ ही सहायक उप निरीक्षक (प्रयोगशाला तकनीशियन) पर पर भी 64 वैकेंसी है। हेड कांस्टेबल (जूनियर एक्सरे सहायक) पर 84, कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) पर 121 और कांस्टेबल कांस्टेबल (कुक) के लिए भी 116 वैकेंसी हैं। इन सबके अलावा इन पदों पर भी वैकेंसी है।

इंस्पेक्टर (डायटीशियन) - 01
सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) - 8
सहायक उप निरीक्षक (फिजियोथेरेपिस्ट) - 05
सहायक उप निरीक्षक (डेंटल टेक्नीशियन) - 04
सहायक उप निरीक्षक / इलेक्ट्रो-कार्डियोग्राफी तकनीशियन - 01
हेड कांस्टेबल (एएनएम / मिडवाइफ) - 3
हेड कांस्टेबल (डायलिसिस तकनीशियन) - 8
हेड कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) - 5
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) - 1
हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड) - 3
कांस्टेबल (मसालची) - 4
कांस्टेबल (धोबी / वाशरमैन) - 5
कांस्टेबल (डब्ल्यू / सी) - 3
कांस्टेबल (टेबल बॉय) - 1
हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) - 3
हेड कांस्टेबल (लैब तकनीशियन) - 1
हेड कांस्टेबल (रेडियोग्राफर) - 1

CRPF Vacancy 2020: क्या होनी चाहिए योग्यता

इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता बीएससी (होम साइंस/होम इकोनॉमिक्स), वेटेरिनरी के तहत आने वाले सभी पदों के लिए इंटरमीडिएट + सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री और कांस्टेबल के तहत आने वाले पदों के लिए मैट्रिकुलेशन + सम्बंधित ट्रेड में अनुभव होने चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। ऐसे ही आयु सीमा भी अलग-अलग पद के लिए निर्धारित हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

CRPF Vacancy 2020: आवेदन फीस और परीक्षा की तारीख

एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के ग्रुप-बी के लिए 200/-रुपये और ग्रुप-सी के लिए 100/-रुपये निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होगी। ये परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। 

ये परीक्षा नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम में आयोजिक की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सीधे वेबसाइट crpf.gov.in पर जा सकते हैं।

English summary :
Government Jobs Notification Alert: Central Reserve Police Force (CRPF) is going to recruit hundreds of different posts including paramedical staff and their application process has also started from today. Interested candidates can apply before 31 August 2020.


Web Title: Sarkari naukri crpf vacancy 2020 for various post check all details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे