10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 01:32 PM2019-06-19T13:32:15+5:302019-06-19T13:32:15+5:30

भारतीय डाक विभाग देश ने अलग-अलग हिस्सों से ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन मांगे हैं। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के सर्कल में कुल 1735 वैकेंसी निकाली गई हैं।

Sarkari Naukari: Online Gramin Dak Sevak Engagement for 10th pass, here is how to apply | 10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

Highlights दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के सर्कल में कुल 1735 वैकेंसी निकाली गई हैं।अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग में वैकेंसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline पर जाएं।

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग देश ने अलग-अलग हिस्सों से ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन मांगे हैं। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के सर्कल में कुल 1735 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए 6 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई निर्धारित की गई है लेकिन आपको 5 जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग में वैकेंसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline पर जाएं।

ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए जरूरी बातेंः-

- ये सभी पद दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड पोस्टल सर्कल के विभिन्न पोस्टल जोन में भरे जाएंगे। 

- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

- 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक स्थानीय भाषा में निपुणता होनी चाहिए।

- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट है।

- अभ्यर्थी को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
 

Web Title: Sarkari Naukari: Online Gramin Dak Sevak Engagement for 10th pass, here is how to apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे