RRB Recruitment 2018: रेलवे के 26,502 पदों पर 9 अगस्त को होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 23, 2018 08:49 AM2018-07-23T08:49:02+5:302018-07-23T09:12:03+5:30

RRB Recruitment 2018: rrbonlinereg.in, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लिए रेलवे ने ग्रुप सी के लिए अपने पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इस ग्रुप सी में 26,502 पदों पर भर्ती होगीं। इन पदों की परीक्षा 9 अगस्त को होगी।

rrb recruitment 2018 rrb group c alp technician exam date released | RRB Recruitment 2018: रेलवे के 26,502 पदों पर 9 अगस्त को होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

rrbonlinereg.in| rrb recruitment 2018| रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड| rrbcdg.gov.in


नई दिल्ली, 23 जुलाई:  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लिए रेलवे ने ग्रुप सी के लिए अपने पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इस ग्रुप सी में 26,502 पदों पर भर्ती होगीं। इन पदों की परीक्षा 9 अगस्त को होगी। खबर के मुताबिक प्रतियोगियों के लिए ये  परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी।

 रेलवे बोर्ड उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।  साथ ही रेवले जल्द ही ग्रुप डी के लिए भी परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगा।  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप सी के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था, इसमें 17,673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 पद तकनीशियन के हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारियों उम्मीदवारों को 26 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर पेश की जाएंगी।

रेलवे के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे की और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगीय़ प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगेय़


परीक्षा का सिलेवस : भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- आरआरबी एग्जाम एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
स्टेप 4- इसके बाद Admit Card के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें।
 

English summary :
RRb Group c Technician Exam Date Released: Railways Recruitment Board have announced to recruit their posts for Group C. In this group C, 26,502 posts will be recruited. The examination of these posts will be held on 9th August. Candidate can check their admit card on official website rrbonlinereg.in and rrbcdg.gov.in


Web Title: rrb recruitment 2018 rrb group c alp technician exam date released

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे