RRB NTPC 2019: रेलवे में लाखों भर्ती, RRB की वेबसाइट पर खुले आप्शन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

By पल्लवी कुमारी | Published: March 1, 2019 01:35 PM2019-03-01T13:35:05+5:302019-03-01T13:35:05+5:30

12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार-  35,277 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें जो रेलवे में पोस्ट है, वो निन्म है... गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइप कीपर, कमर्शियल अप्रेंटाइस, सीनियर टाइम कीपर।

RRB NTPC 2019: Level 1 posts Recruitment, Application today know when how to apply www.rrbcdg.gov.in | RRB NTPC 2019: रेलवे में लाखों भर्ती, RRB की वेबसाइट पर खुले आप्शन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

RRB NTPC 2019: रेलवे में लाखों भर्ती, RRB की वेबसाइट पर खुले आप्शन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

RRB NTPC recruitment 2019 के  आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन के लिए आप्शन दिखने लगे हैं। यानी वेबसाइट पर आवेदन के लिंक दिख रहे हैं। इस लिंक पर आवेदन आप आज यानी एक मार्च से कर पाएंगे। रेलवे के लिए ये कुल आवदेन एक लाख 30 हजार है। लेकिन इसके लिए अलग-अलग कैटगरी है, जिसे आप इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। http://www.rrbcdg.gov.in/

आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जो लिंक दिख रहा है, वो क आवेदन के लिए एक्टिव हो जाएगा। सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर Online Registration for Non-Technical Popular Categories (NTPC) है।  रेलवे ने इसके लिए एक नोटिस भी जारी कर दिया है। जब आप अधिकारिक वेबसाइट (लिंकhttp://www.rrbcdg.gov.in/) पर जाएंगे तो आपको सबसे पहला जो नोटिफिकेशन मिलेगा, वो 28-02-2019 के दिनाक से होगा। उसी लिंक पर जाकर आपको आवेदन करना है।

12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार-  35,277 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें जो रेलवे में पोस्ट है, वो निन्म है... गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइप कीपर, कमर्शियल अप्रेंटाइस, सीनियर टाइम कीपर। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है। फर्स्ट स्टेज सीबीटी जून से सितंबर माह के बीच होंगे। 


विस्तृत नोटिफिकेशन में रेलवे ने पद का नाम, पदों की संख्या, सभी अहम तारीखें, सेलेक्शन प्रक्रिया, परीक्षा की संभावित तारीखें, आवेदन का तरीका जैसी सभी जानकारियां दी हैं।

 आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019: आवेदन कैसे करें

-सबसे पहले अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-नवीनतम अपडेट सेक्शन के तहत होमपेज पर CEN 01/2019 एप्लिकेशन लिंक ढूंढें

-एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें

-आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें

-आपकी और आपके हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

-ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें

-अपने भुगतान का ई-चालान सहेजें और प्रिंट करें।

-फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद आप अपने फ़ॉर्म का पूर्वावलोकन डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

- जो बाहरवीं पास के उम्मीदवार हैं

12वीं पास उम्मीदवार नीचे दिए गए 10628 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 18 से 30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 से की जाएगी। 

- ग्रेजुएट उम्मीदवार के लिए 

 ग्रेजुएट उम्मीदवार नीचे दिए गए 24649 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 18 से 33 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 से की जाएगी। 

Web Title: RRB NTPC 2019: Level 1 posts Recruitment, Application today know when how to apply www.rrbcdg.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे