RRB Group D result: फिजिकल टेस्ट PET के लिए यहां चेक करें नाम, टेस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज, मानदंड

By उस्मान | Published: March 8, 2019 12:06 PM2019-03-08T12:06:35+5:302019-03-08T12:06:35+5:30

अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) Railway Recruitment Board की ग्रुप डी (RRB group D) परीक्षा पास कर चुके हैं, तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

RRB Group D results declared: PET Physical Test Preparation details and Documents required | RRB Group D result: फिजिकल टेस्ट PET के लिए यहां चेक करें नाम, टेस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज, मानदंड

फोटो- पिक्साबे

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) Railway Recruitment Board की ग्रुप डी (RRB group D) का परिणाम घोषित होने के बाद बाद ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर शारीरिक धीरज परीक्षा (Physical Endurance Test (PET) फिजिकल टेस्ट के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पीईटी परीक्षा मार्च 2019 के तीसरे या चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। नौकरियां एक मेरिट सूची के आधार पर दी जाएंगी जो रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम के रूप में घोषित की जाएंगी।

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट यहां देखें (RRB group D result)

परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की सभी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप रीजनल वेबसाइट्स पर भी परिणाम देख सकते हैं। वेबसाइट्स पर रिजल्ट 15 मार्च तक देख सकते हैं।  

अगर आपने आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा पास कर ली है, तो पीईटी टेस्ट के लिए मान्य होंगे। आपको बता दें कि इस बार पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या कुल रिक्तियों की संख्या से तीन गुणा ज्यादा है। बेंचमार्क डिसेबिलिटी (PwBD) श्रेणी वाले उम्मीदवारों को PET से छूट दी गई है और इसलिए, जारी की गई इस सूची में उनके रोल नंबर शामिल नहीं हैं।

PET परीक्षा के लिए अपना नाम ऐसे करें चेक (how to check name in rrb group d pet exam list)

उम्मीदवार PET के लिए अपने मार्क्स और शॉर्टलिस्टिंग स्टेटस आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और DD/MM/YYYY फॉर्मेट में डेट ऑफ़ बर्थ डालना होगा। आप अपना रिजल्ट 15 मार्च तक देख सकते हैं। 

रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, बाद में, संबंधित क्षेत्रीय रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठों (आरआरसी) द्वारा पीईटी 1 के स्तर, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण और स्तर 1 के पदों के प्रकाशन का कार्य किया जाएगा।

आरआरबी ग्रुप डी: पीईटी मानदंड (RRB group D: PET criteria)

पुरुषों के लिए: उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठकर दो मिनट में 100 मीटर तक भागना है और इसके लिए एक ही मौका मिलेगा। और इस तरह उसे बिना गिराए चार मिनट और 15 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तक दौड़ना है।

महिलाओं के लिए: महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर दो मिनट में 100 मीटर तक भागना है और इस तरह उसे बिना गिराए 1,000 मीटर की दौड़ पांच मिनट और 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

आरआरबी ग्रुप डी के लिए जरूरी दस्तावेज (RRB group D: Document verification)

कक्षा 10, 12
NCVT / SCVT प्रमाण पत्र
एससी / एसटी प्रमाण पत्र
ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र
नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
पूर्व सैनिकों का मूल निर्वहन प्रमाण पत्र
नियोक्ता से एनओसी
ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट
जम्मू और कश्मीर प्रमाण पत्र
पति या पत्नी की मृत्यु के मामले में प्रमाण पत्र
भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार जो नागरिक रोजगार को सुरक्षित करते हैं

Web Title: RRB Group D results declared: PET Physical Test Preparation details and Documents required

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे