रेलवे भर्ती बोर्ड ने 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एग्जाम में सम्मिलित होंगे वो आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 2600 पदों के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अधिकतम सीमा 65 साल तक निर्धारित किया गया है। इन पदों पर आवेदन करने की सबसे खास बात यह है कि इन पदों पर रिटायर या सेवानिवृति हो चुके रेलवे के कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए बंपर भर्तियां निकला था। जिसके लिए अलग- अलग तारीखों को एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।
आरआरबी ग्रुप-डी के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड1: आरआरबी वेबसाइट पर जाएं, ध्यान दें अपने रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं जैसे- www.rrbbpl.nic.in, www.rrbald.nic.in आदि...2: वहां ऊपर ही एडमिट कार्ड से संबंधित पॉपअप शो कर रहा होगा। वहां- Click Here to Download Admit Card कार लिंक बना हुआ है। इस पर क्लिक करें। 3: यहां आपके सामने एक विंडो खुलेगी, इसमें आपसे रजिस्ट्रेन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा।4: दोनों जानकारियां सही-सही भरते ही आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।5: इस एडमिट कार्ड को किसी साइबर कैफे से प्रिंट आउट ले लें।