नई दिल्ली, 8 अगस्त: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB के ALP टेक्नीशियन के लिए एडमिट कार्ड 5 अगस्त को ही जारी कर दिया था। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी के लिए कुल 60 हजार भर्तियों कराने जा रही है। इससे पहले आरआरबी मे कुल 26502 भर्तियां कराने वाली थी लेकिन बाद में फॉर्म भरने की संख्या देखकर आरआरबी ने 26 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया था। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है और 9 अगस्त से शुरू रेलवे भर्ती बोर्ड के 60 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित कर रहा है।
अभ्यार्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप सी की परीक्षा (RRB Group C Exam) के लिए 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों ने अप्लाई किया है। रेलवे को इन पदों के लिए यूपी से 9.5 लाख, बिहार से 9 लाख और राजस्थान से 4.5 लाख आवेदन मिले हैं।
रेलवे पहली बार भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) आयोजित करा रहा है। परीक्षा की तारीख नजदीक है ऐसे में आपको अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। ग्रुप सी की पहले सेशन की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। पहले सेशन में अभ्यार्थियों से 75 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा का समय दिया जाएगा।
अभ्यार्थियों के पास कम समय बचा हैं। एग्जाम से पहले अभ्यार्थियों को बता दें कि मैथ के कुल 20 सवाल और 25 सवाल जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग के पूछे जाएंगे। इसके साथ साथ 20 प्रश्न जनरल साइंस के और करंट अफेयर से 10 सवाल पूछे जाने हैं।