महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिस कांस्टेबलों की होगी भर्ती, एक साल के अंदर पूरी होगी चयन प्रक्रिया

By निखिल वर्मा | Published: July 8, 2020 08:37 AM2020-07-08T08:37:44+5:302020-07-08T08:37:44+5:30

कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार जल्द ही 10 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करने जा रही है.

Recruitment of 10,000 police constables will be done in Maharashtra, selection process will be completed within a year | महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिस कांस्टेबलों की होगी भर्ती, एक साल के अंदर पूरी होगी चयन प्रक्रिया

महाराष्ट्र में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर है

Highlightsउप मुख्यमंत्री अजित पवार ने निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया एक साल के अंदर पूरी हो जानी चाहिएगृह मंत्रालय ने की ओर से 8 हजार कांस्टेबलों की भर्ती का प्रस्ताव रखा था, जिसे बढ़ा दिया गया

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने और मौजूदा पुलिस बल का कामकाजी तनाव दूर करने के लिए 10 हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती का फायदा शहरी और ग्रामीण युवाओं को मिलेगा। अजित पवार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसमें गृह मंत्री अनिल देशमुख और विभिन्न विभागों के मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद थे। 

इस बैठक में गृह मंत्रालय ने की ओर से 8 हजार कांस्टेबलों की भर्ती का प्रस्ताव रखा था। लेकिन, उपमुख्यमंत्री पवार ने इसमें दो हजार की बढ़ोतरी करते हुए पदों की संख्या 10 हजार कर दी। उन्होंने निर्देश दिए कि यह भर्ती प्रक्रिया सालभर में पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दौरान यह भर्ती प्रक्रिया किस तरह पूरी की जा सकती है, इस बारे में सभी पहलुओं पर विचार किया जाना चाहिए। इस बारे में निर्णय होने के पश्चात भर्ती का व्यापक प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया में देरी नहीं होनी चाहिए।

बिहार पुलिस में निकली सैकड़ों पदों पर भर्तियां

कोरोना संकट के बीच रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार में होमगार्ड के लिए सैकड़ों पदों पर बहाली निकली है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में सिपाही के 551 पदों पर बहाली निकली है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के माध्यम से यह बहाली होगी। आज यानि 3 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2020 है।

JK Bank Recruitment 2020: इस बैंक में PO और बैंकिंग एसोसिएट के लिए निकले हजारों पद

JK Bank Banking Associate Recruitment 2020: कोरोना महामारी के बीच रोजगार की कमी से जूझ रहे युवाओं के लिए बैंक में काम करने का मौका है। जम्मू कश्मीर बैंक ने 1850 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बैंकिंग एसोसिएट और प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Web Title: Recruitment of 10,000 police constables will be done in Maharashtra, selection process will be completed within a year

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे