Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में निकली कॉन्सटेबल और SI के पदों पर बंपर भर्तियां, 8वीं से 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2019 09:46 AM2019-11-12T09:46:10+5:302019-11-12T09:46:10+5:30

Rajasthan Police Recruitment 2019: इच्छुक उम्मीदवार सीएससी या ई मित्र कियोस्क के जरिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Rajasthan Police Recruitment 2019: Bumper recruitment for the posts of Constable and SI in Rajasthan Police, 8th to 12th can apply | Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में निकली कॉन्सटेबल और SI के पदों पर बंपर भर्तियां, 8वीं से 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में निकली कॉन्सटेबल और SI के पदों पर बंपर भर्तियां, 8वीं से 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Highlights राजस्थान पुलिस विभाग में भर्ती के लिए गहलोत सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है।पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन विभाग में भर्ती के लिए साइंस और मैथ्स से 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्सटेबल और एसआई के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 8600 कॉन्स्टेबल और 706 एसआई के पदों पर भर्तियां होने जा रहा है। इसके लिए 8वीं से 12वीं पास युवा उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीएससी या ई मित्र कियोस्क के जरिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

मालूम हो कि राजस्थान पुलिस विभाग में भर्ती के लिए गहलोत सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में जिला पुलिस अथवा इंटेलीजेंस विभाग में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं और आरएसी/एबीसी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं, पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन विभाग में भर्ती के लिए साइंस और मैथ्स से 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि राजस्थान पुलिस विभाग ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, हालांकि विभाग जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेन जारी करेगा। 

इससे लिए उम्मीदवार पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहना होगा। राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य और ओबीसी और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राजस्थान के एससी, एसटी और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है। 

आयु सीमा-

राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 के बीच होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी और जनरल महिला आवेदकों को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट दी गई है। 42 साल की उम्र तक के एक्स सर्विसमेन भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: Rajasthan Police Recruitment 2019: Bumper recruitment for the posts of Constable and SI in Rajasthan Police, 8th to 12th can apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे