पीएम मोदी ने युवाओं को स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के लिए दिया आमंत्रण

By भाषा | Published: April 29, 2018 07:11 PM2018-04-29T19:11:24+5:302018-04-29T19:11:24+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार कहा कि भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिये यह इंटर्नशिप शुरू की है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। 

PM narendra Modi invites students to join Swachh Bharat summer internship project | पीएम मोदी ने युवाओं को स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के लिए दिया आमंत्रण

पीएम मोदी ने युवाओं को स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के लिए दिया आमंत्रण

नई दिल्ली, 29 अप्रैल: छात्रों एवं युवाओं को ‘स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप’ में हिस्सा लेने का सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार कहा कि भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिये यह इंटर्नशिप शुरू की है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। 

आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख किया और उन्हें बधाई दी । प्रधानमंत्री ने शूटिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खास तौर पर तारीफ की।

मोदी ने देशवासियों को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं । उन्होंने अपने संबोधन में बौद्ध पर्यटन आधारभूत ढांचे के विकास, रवीन्द्र संगीत के महत्व, जल संरक्षण एवं प्रबंधन की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का जिक्र किया । स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के तीन मंत्रालय ... खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल मंत्रालय आदि ने मिलकर एक ‘‘ स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटनशिप 2018’’ शुरू की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी और एनएसएस के नौज़वान, नेहरु युवा केंद्र के युवा... जो समाज के लिए, देश के लिए कुछ करना और कुछ सीखना चाहते हैं, समाज के बदलाव से अपने आप को जोड़ना चाहते हैं, उसके निमित्त बनना चाहते हैं; जिनमें एक सकारात्मक ऊर्जा को लेकर समाज में कुछ-न-कुछ कर गुज़रने का इरादा है, उन सब के लिए अवसर है और इससे स्वच्छता को भी बल मिलेगा । ’’ 

मोदी ने कहा कि इसके तहत जो सर्वोत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज में उत्तम काम किया होगा, विश्वविद्यालय में किया होगा - ऐसे सभी लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएँगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्येक इंटर्न को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इतना ही नहीं, जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उन्हें दो क्रेडिट प्वॉइंट भी देगा। 

फिट इंडिया कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछली बार लोगों से फिट इंडिया कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया था, उन्हें खुशी है कि लोगों ने इस पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम में योगदान के लिए अभिनेता अक्षय कुमार की भी तारीफ की। मोदी कहा कि 21 जून को योग दिवस है और उन्हें उम्मीद है कि सभी लोगों ने इसकी तैयारी शुरु कर दी होगी। 

जल संरक्षण को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जल-संरक्षण और जल-प्रबंधन की दिशा में अहम प्रयास किये गए हैं और हर साल मनरेगा बजट से हटकर जल-संरक्षण और जल-प्रबंधन पर औसतन 32 हज़ार करोड़ रूपए खर्च किये गए हैं। 

Web Title: PM narendra Modi invites students to join Swachh Bharat summer internship project

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे