इस देश में जॉब करने वाले लोगों को अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करना होगा काम, 6 घंटे की होगी शिफ्ट

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 6, 2020 05:33 PM2020-01-06T17:33:07+5:302020-01-06T17:33:07+5:30

इस देश की प्रधानमंत्री का यह मानना है कि वर्किंग डे और शिफ्ट टाइमिंग में कटौती करने से प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है।

People working in Finland will now have to work only 4 days a week, shift will be 6 hours | इस देश में जॉब करने वाले लोगों को अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करना होगा काम, 6 घंटे की होगी शिफ्ट

इस देश में जॉब करने वाले लोगों को अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करना होगा काम, 6 घंटे की होगी शिफ्ट

Highlights34 साल की महिला प्रधानमंत्री ने ऑफिस शिफ्ट को लेकर ये बदलाव किया है।इस देश की पीएम दुनिया की दूसरी सबसे यंग प्रधानमंत्री हैं।

दुनियाभर में ज्यादातर ऐसे देश हैं, जहां जॉब करने वाले लोगों को एक सप्ताह में 5 दिन काम करना होता है। साथ ही एक दिन में 8 घंटे की शिफ्ट पूरी करनी होती है। लेकिन फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने एक ऐसी घोषणा की है, जो इस देश में जॉब करने वाले लोगों के लिए काफी बड़ी खुश खबरी है।

दरअसल, फिनलैंड में कुछ समय पहले नई प्रधानमंत्री के रूप में 34 साल की सना मारिन को चुना गया। सना ने अपने देशवासियों के लिए घोषणा की है कि अब उनका ऑफिस में काम करने का समय घटाकर 6 घंटे कर दिया गया है। साथ ही सप्ताह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस में काम करना होगा। 

दुनिया की दूसरी सबसे यंग पीएम हैं सना
सना मारिन दुनिया की ऐसी दूसरी महिला हैं जो कि इतनी कम उम्र में प्रधानमंत्री बनी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि कर्मचारी अपने परिवार को भी पर्याप्त समय दे सकें।

सना मारिन का कहना है- "मेरा मानना है कि लोग अपने परिवार, प्रियजनों, शौक और जीवन के अन्य पहलुओं जैसे संस्कृति के साथ अधिक समय बिताने के लायक हैं। कामकाजी जीवन में यह हमारे लिए अगला कदम हो सकता है।"

फिनलैंड की परिवहन मंत्री भी रह चुकी हैं सना
मारिन के प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने फिनलैंड के परिवहन मंत्री के रूप में पद संभाला था। उस स्थिति में पद पर रहते हुए मारिन ने कर्मचारी तालमेल और उत्पादकता में सुधार के लिए कम काम के हफ्तों की वकालत की।

फिनलैंड में वर्तमान में प्रति दिन आठ घंटे और सप्ताह में पांच दिन काम करना सामान्य है। लेकिन सना मारिन का मानना है कि इसमें कटौती करने से प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है। मारिन के इस प्रस्ताव का वामपंथी गठबंधन के नेता और शिक्षा मंत्री ली एंडरसन ने उत्साह के साथ तुरंत स्वागत किया।

ये हैं फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन...


Web Title: People working in Finland will now have to work only 4 days a week, shift will be 6 hours

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे