लाइव न्यूज़ :

मथुरा में होने जा रही है सेना भर्ती, छह जिलों के एक लाख अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत

By भाषा | Updated: November 12, 2018 17:35 IST

अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस भर्ती मेले में सामान्य ड्यूटी सैनिक, क्लर्क सैनिक, तकनीकि सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट सैनिक, वेटनरी एवं वास्तुकार सैनिक वर्गों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें मथुरा सहित आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और फिरोजाबाद जिले के युवा भाग ले सकेंगे।

Open in App

मथुरा छावनी के ईगल ग्राउण्ड पर 15 से 25 नवम्बर तक सैन्य भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के छह जिलों के करीब एक लाख युवक भाग लेंगे। सेना एवं जिला प्रशासन ने इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह जानकारी भर्ती अधिकारी कर्नल वी विजय कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने रविवार को यहां दी। इससे पूर्व इन अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने वाले मेजर विशाल गायधने, सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह आदि के साथ भर्तीस्थल पर सभी तैयारियां का जायजा भी लिया।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस भर्ती मेले में सामान्य ड्यूटी सैनिक, क्लर्क सैनिक, तकनीकि सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट सैनिक, वेटनरी एवं वास्तुकार सैनिक वर्गों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें मथुरा सहित आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और फिरोजाबाद जिले के युवा भाग ले सकेंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘भर्ती के लिए रात 12 बजे से ही ढाई-ढाई सौ युवकों के दल बनाकर उनके कागजातों की जांच की जाएगी और तड़के पांच बजे से दौड़ शुरु कराई जाएगी। इससे पूर्व भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सीधे भर्तीस्थल तक ले जाने के लिए बल स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बसें उपलब्ध रहेंगी।’’ 

भर्ती अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग दिन, अलग जिले व अलग तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जैसे 15 नवम्बर को हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सासनी और सिकंदराराऊ तहसील के, 16 को फिरोजाबाद की फिरोजाबाद, जसराना, शिकोहाबाद व टूण्डला तहसील के, 17 को अलीगढ़ जिले की अलीगढ़, अतरौली और कोल तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

अलीगढ़ की गभाना और इगलास तहसील के 18 नवम्बर को और खैर के 19 को पहुंचेंगे। 20 को आगरा की आगरा व बाह तहसील, 21 को खैरागढ़ व किरावली, 22 को एत्मादपुर और फतेहाबाद तथा कासगंज जिले की कासगंज, पटियाली, सहावर तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

23 नवम्बर को मथुरा की छाता व महावन तहसील के, 24 को मांट तथा अंतिम दिन 25 नवम्बर को मथुरा, गोवर्धन तहसील के तथा अन्य उम्मीदवारों की मूल अंक तालिका, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, 30 फोटो तथा अपने दस्तावेज के मूल होने का शपथ पत्र दिखाने होंगे।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, ‘‘सैन्य भर्ती के लिए परिवहन व्यवस्था के अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को सजग रहने के अलावा 200 अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने के अलावा 10 अतिरिक्त चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।’

टॅग्स :भारतीय सेनासरकारी नौकरीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ