LIC ADO Recruitment 2019 : 8581 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 29, 2019 05:39 PM2019-05-29T17:39:02+5:302019-05-29T17:39:02+5:30

LIC ADO पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा (Preliminary) और ऑनलाइन परीक्षा (Main) के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार LIC ADO परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 जून 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं।

LIC ADO Recruitment 2019 : Vacancy for 8581 posts, this is how to apply online | LIC ADO Recruitment 2019 : 8581 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

LIC ADO के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 जून 2019 है

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 8581 अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एडीओ के ये सभी पद महाराष्ट्र के वेस्टर्न जोनल ऑफिस के अंतर्गत अलग-अलग डिविजनल ऑफिस के लिए हैं। एलडीसी एडीओ आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2019 से 09 जून 2019 तक ऑनलाइन होगी। 

LIC ADO पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा (Preliminary) और ऑनलाइन परीक्षा (Main) के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार LIC ADO परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 जून 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं।

LIC ADO Recruitment 2019 के लिए वैकेंसी डीटेल्स :

सी. नं.जोन का नामवैकेंसी की संख्या
1.Central Zonal Office, Bhopal525
2.Eastern Zonal Office, Kolkata922
3.East Central Zonal Office, Patna701
4.Northern Zonal Office, New Delhi1130
5.North Central Zonal Office, Kanpur1042
6.Southern Zonal Office, Chennai1257
7.South Central Zonal Office, Hyderabad1251
8.Western Zonal Office, Mumbai1753
 कुल वैकेंसी की संख्या8581

 

LIC ADO Recruitment 2019 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें :

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 20 मई 2019 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 09 जून 2019
आवेदन जानकारियां एडिट करने की अंतिम तारीख- 09 जून 2019
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख- 26 जून 2019
ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की तारीख- 20 मई से 09 जून 2019 तक
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 29 जून 2019 के बाद
ऑनलाइन परीक्षा-प्रारंभिक (Preliminary) की तारीख- 06 - 13 जुलाई 2019
ऑनलाइन परीक्षा-मुख्य (Main) की तारीख- 10 अगस्त 2019

LIC ADO Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने का तरीका:

- सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद "Recruitment of Apprentice Development Officers 2018-19" पर क्लिक करें।
- इसके बाद "CLICK HERE FOR APPLY ONLINE" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आप नए आवेदक हैं तो ऊपर मौजूद "Click here for New Registration" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपने पहले से आवेदन कर दिया है तो "Login for already Registered Candidates" पर मौजूद जानकारियां भरकर Submit बटन पर क्लिक करें।


शैक्षिक योग्यता:
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कंप्लीट होना अनिवार्य है।

अनुभव:
अन्य - जीवन बीमा उद्योग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा: 21 से 30 साल

एलआईसी एडीओ पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन दो चरण की परीक्षा यानी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों + साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को मिलाकर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में शामिल लोगों का एडीओ के पदों के लिए चयन होगा।

LIC ADO जॉब्स 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार केवल 20 मई 2019 से 09 जून 2019 तक एलआईसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की फीस:
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : 50 रुपए + ट्रांजेक्शन फीस
अन्य लोगों के लिए आवेदन शुल्क : 600 रुपए + ट्रांजेक्शन फीस

Web Title: LIC ADO Recruitment 2019 : Vacancy for 8581 posts, this is how to apply online

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे