नई दिल्ली, 20 सितंबर: भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर पदों पर देशभर से आवेदन मांगे है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर indiannavy.gov.in अप्लाई कर सकते हैं। यह आवेदन भारतीय नौसेना अकादमी (INA) ने एक्जिकिटिव ब्रांच में सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता के लिए मांगे है। बता दें कि भारतीय नौसेना ने कुल 37 पदों पर आवेदन मांगे है। इसमें से SSC (Logistics) के लिए 20 पद और SSC X (IT) के लिए 15 पद निर्धारित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर, 2018 से 5 अक्टूबर, 2018 तक कर सकते हैं। इस पद पर योग्य आवेदक आवेदन करने की अनुमति है।
यहां जानें योग्यता, अर्हताएं और वेतन...पोस्ट- एसएससी ऑफिसर्स
वेतन एसेससी ऑफिसर्स पद पर कुल 1 लाख से तक वेतन निर्धारित किया गया है। जिसमें शुरू में सातवें वेतन आयोग (सीपीसी) के तहत 56100 रुपये प्रतिमाह के साथ प्रति माह) और एमएसपी 15500 रुपये प्रति माह के अलावा अन्य सुविधाएं और भत्ते मिलाकर वेतन मिलेगा।
शैक्षिणिक योग्यता
1. SSC (Logistics) के लिए शैक्षिणक योग्यता के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में BE/B.Tech फर्स्ट क्लास में होना चाहिए। प्रथम श्रेणी से MBA होना चाहिए। बीकॉम/बीएससी में प्रथम श्रेणी या पीजी डिप्लोमा में। इसके लिए आयु 02 जुलाई 1 99 4 जनवरी 2000 के बीच में जन्म होना चाहिए।
2. SSC X (IT) पद के लिए शैक्षिणिक योग्यता BE/B.Tech (Computer Science / Computer Engg/ IT), M.Sc (Computer / IT), B.Sc (IT), M.Tech (Computer Science), BCA/MCA होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु 02 जुलाई 1 99 4 से 1 जनवरी 2000 के बीच में जन्म होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस पद के लिए एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होने के बाद उम्मीदवार लाभ उठा सकते हैं।