भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आने वाला है। दरअसल, पूर्वी और पश्चिमी रेलवे के कई कारखानों में रिक्त पदों पर भर्तीयां होने वाली है। इसके लिए जल्द आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। वहीं, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
भारतीय रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ ) चेन्नई में 220 पदों पर वेकेंसी निकालने वाला है। इसके अलावा पूर्वी स्टाफ कोटे से 7 पोस्ट दी जाएंगी। वहीं, रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ ) ने 798 पदों पर नौकरीयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल मिलाकर 14900 पदों पर नौकरियां निकलने वाली हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एक सरकारी संस्था है। जो योग्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन कराती है। इसका मुख्यायलय चण्डीगढ़ में है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन भर सकते है।
इन स्टेप्स के जरिए भर सकते है आवेदन फार्म
1. उम्मीदवार rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।
2. वेबसाइट के होम पेज पर जाकर, पदों पर मांगे गए आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. क्लिक करने के बाद उम्मीदवार स्वयं का नाम रजिस्टर्ड करें।