Indian Coast Guard Navik recruitment 2019: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, अप्लाई के लिए बचे महज 4 दिन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2019 16:09 IST2019-06-06T15:40:41+5:302019-06-06T16:09:00+5:30
इच्छुक अभ्यार्थी इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नाविक भर्ती के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड ने बुधवार (5 जून) को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

Indian Coast Guard Navik recruitment 2019: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, अप्लाई के लिए बचे महज 4 दिन
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक पोस्ट की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नाविक भर्ती के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड ने बुधवार (5 जून) को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।
इस पोस्ट के लिए 10वीं पास अभ्यार्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून है। अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी एग्जाम की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से 25 जून के बीच एडमिट कार्ड जारी होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- अभ्यार्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर 'ऑनलाइन अप्लीकेशन' पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन के करने के निर्देश दिए होंगे।
- निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर, I AGREE पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यार्थी फॉर्म भरें और अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।