भोपाल, 16 अगस्त: सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा कराने वाले भोपाल स्थित व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने 12वीं उत्तीर्ण युवकों के लिए नौकरी निकाली है। इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इस नौकरी का विस्तृत ब्योरा www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। नीचे पढ़ें इस नौकरी से जुड़ी जरूरी सूचना-
परीक्षा लेना वाली संस्था-
व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड), भोपाल
पद नाम -
प्रहरी (कार्यपालिका)
पदों की संख्या-
कुल 475 (पदों में बदलाव सम्भव)
आवदेन की अन्तिम तिथि-
25 अगस्त 2018
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता-
किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट स्कूल से 12वीं/इंटरमीडिएट/10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण
आवेदन के लिए आयु सीमा-
आवेदन के समय न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष
आवेदन का शुल्क-
सामान्य वर्ग के लिए- 500 रुपये
मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए- 250 रुपये
आवेदन प्रक्रिया-
इच्छुक उम्मीदवार www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
चयन प्रक्रिया-
प्रहरी (कार्यपालिका) पद पर चयन व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार होगा।
नौकरी की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट-
www.peb.mp.gov.in
आपको बता दें कि व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश की विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए परीक्षा और साक्षात्कार कराता है। पहले इसका नाम व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) था लेकिन नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में घोटाले के आरोपों के बीच राज्य की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने व्यापम का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड कर दिया था।