कैनरा बैंक ने जूनियर मैनेजमेंट स्केल-प्रथम पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के 450 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा करवाई थी, जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है। बैंक ने यह परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जिस भी उम्मीदवार ने चार मार्च 2018 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था वे सभी विभा की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है उन्हें अगले स्टेप के लिए तैयार रहना होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का अगला स्टेप ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होगा।
आपको बता दें कि कैनरा बैंक ने इस साल जनवरी में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर भर्ती के लिए बैंकिंग और फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) में नौकरी देने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। उम्मीदवारों का स्नातकोत्तर डिप्लोमा में एक साल का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी शामिल है।
यह एक वर्ष का कोर्स (पीजीडीबीएफ) पाठ्यक्रम ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु कैंपस या एनआईटीईई शिक्षा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित किया जाना है, जिसमें 9 माह का कैंपस क्लासरूम पाठ्यक्रम है और 3 माह का कैनरा बैंक की शाखाओं/कार्यालयों में इंटर्नशिप शामिल है।
बैंक के मुताबिक, लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को जल्द ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए तारीख, समय और वेन्यू के लिए सूचित किया जाएगा। साथ ही बैंक ने कहा है कि उम्मीदवार ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के समय दिखाए जाने वाले डाक्यूमेंट्स की जानकारी के लिए कैनरा बैंक की वेबसाइट पर पीओ विज्ञापन जरूर देखें ताकि उन्हें कोई समस्या न आए।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
-सबसे पहले कैनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर Scale 'I' के रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इस लिंक goo.gl/Tv2BKW पर क्लिक करें।-इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।-पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपने नाम के अनुसार रिजल्ट देख सकेंगे।