नई दिल्ली, 21 सितंबर: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीएसएफ ने सब-इंस्पेक्टर के 224 पदों पर भर्ती कराने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी बीएसफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है। इसके लिए 18 सितंबर से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं। अगर आप BSF में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं और आप BSF Recruitment (2018) की डिटेल्स जैसे वैकेंसी नंबर, योग्यता, चयन प्रक्रिया, अप्लाई करने का तरीका की जानकारी जनना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।
वैकेंसी डिटेल्स-
पद का नाम- सब-इंस्पेक्टरपदों की संख्या- 224वेतन- 35,400 से 1,12,400 पेय स्केल
BSF सब-इंस्पेक्टर के लिए अर्हताएं-
शैक्षिणिक योग्यताएं- उम्मीदवार को बेसिक ट्रेनिंग के साथ चार साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। आयु- (26-10-2018) से अधिकतम 32 साल स्थान- ऑल इंडिया
चयन प्रक्रिया - बीएसएफ में सब-इंस्पेटकर के लिए सबसे पहले लिखित एग्जाम होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल एग्जामिनेशन होना है। कैसे करें अप्लाई: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26-10-2018 को या इससे पहले निकटतम परीक्षा केंद्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र भेजकर आवेदन कर सकते हैं।