भारतीय सेना ने चार साल के बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) नर्सिंग कोर्स के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन मंगाये हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर, 2019 (गुरुवार) से शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले उन्हें नर्सिंग ट्रेनिंग को पूरा करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार स्थायी/शॉर्ट सर्विस के लिए चयन किये जाएंगे।
Indian Army B.Sc Nursing exam 2020: याद रख लीजिए ये जरूरी तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया शुरू- 14 नवंबरआवेदन का आखिरी तारीख- 2 दिसंबरएडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की तारीख- मार्च का तीसरा या चौथा हफ्तापरीक्षा की संभावित तिथि- अगले साल अप्रैल मेंइंटरव्यू की संभावित तिथि- मई, 2020
पात्रता का मानदंड
- इसमें केवल भारतीय महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं।- आवेदन करने वाली महिलाओं की जन्मतिथि 1 अक्टूबर, 1995 से 30 सितंबर, 2003 के बीच होनी चाहिए। - यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार पहली बार में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) या इसके बराबर (12 साल स्कूल) की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से उतीर्ष हुआ हो।
- आखिरी साल में रहे छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं।