BPSSC Sub-Inspector PT का रिजल्ट जारी, मई में होगी मुख्य परीक्षा, जानें कितना मिलेगा वेतन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2020 08:37 AM2020-01-30T08:37:11+5:302020-01-30T08:37:11+5:30

BPSSC Sub-Inspector PT : इस परीक्षा में करीब 50,000 अभ्यर्थी सफल हो पाए हैं। यह संख्या वैकेंसी के करीब 20 गुना ज्यादा है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे। यह परीक्षा अप्रैल/मई 2020 में होगी।

BPSSC Sub-Inspector PT | BPSSC Sub-Inspector PT का रिजल्ट जारी, मई में होगी मुख्य परीक्षा, जानें कितना मिलेगा वेतन

BPSSC Sub-Inspector PT का रिजल्ट जारी, मई में होगी मुख्य परीक्षा, जानें कितना मिलेगा वेतन

Highlightsयह परीक्षा सब-इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल पदों के ल‍िये आयोज‍ित की गई थीबिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग इस प्रक्रिया के आधार पर 2446 सब-इंस्पेक्टर की भर्तियां करेगा

बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (बीपीएसएससी) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा सब-इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल पदों के ल‍िये आयोज‍ित की गई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले ये उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

बता दें कि इस परीक्षा में करीब 50,000 अभ्यर्थी सफल हो पाए हैं। यह संख्या वैकेंसी के करीब 20 गुना ज्यादा है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे। यह परीक्षा अप्रैल/मई 2020 में होगी।

BPSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग इस प्रक्रिया के आधार पर 2446 सब-इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल पदों पर भर्तियां करेगा। इसके लिए राज्य के 495 परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर 2019 को परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 5.85 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

BPSSC Recruitment 2019: चयन प्रक्र‍िया

1) प्रारंभिक ल‍िखि‍त परीक्षा
2) मुख्‍य परीक्षा
3) शारीरिक दक्षता परीक्षण

BPSSC Recruitment 2019: पदों की संख्‍या 2446 (कुल)

पुलिस सब इंस्पेक्टर- 2064
सर्जेंट - 215
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (सीधी भर्ती) - 125
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (भूतपूर्व सैनिक) - 42

BPSSC Recruitment 2019: वेतन

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 35400 और 112400 रुपये
सर्जेंट : 35400 और 112400 रुपये
असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 29200 और 92300 रुपये
असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 29200 और 92300 रुपये

Web Title: BPSSC Sub-Inspector PT

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे