12वीं पास के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां, यहां चेक करिए जॉब्स

By मनाली रस्तोगी | Published: March 26, 2020 11:39 AM2020-03-26T11:39:02+5:302020-03-26T11:45:00+5:30

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC - Bihar Staff Selection Commission) ने 12वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का ऐलान भी हो चुका है।

Bihar Staff Selection Commission announces jobs for 12th pass | 12वीं पास के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां, यहां चेक करिए जॉब्स

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं!

Highlightsबिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं।इन भर्तियों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का ऐलान भी हो चुका है।

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार शाम (24 मार्च) जारी किया जा चुका है। इस बार नेहा कुमारी ने 95.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट सामने आने के बाद 12वीं पास के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC - Bihar Staff Selection Commission) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का ऐलान भी हो चुका है। 

इसके साथ ही, जो बच्चे इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि

29 फरवरी 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है। इसके लिए 28 मार्च 2020 अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। मगर कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर 13 अप्रैल 2020 कर दी गई है। हालांकि, जो अभ्यर्थी शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म जमा करेंगे, उनके लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2020 है। एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीखों का ऐलान आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किया जाएगा।

कितना है आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 750 रुपए शुल्क भरना होगा, जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क भरना होगा। बिहार की महिला अभ्यर्थियों को भी 200 रुपए शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता

उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर पास होना जरुरी है। इन पदों के लिए उम्र सीमाएं निर्धारित की गई हैं। फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 है। अन्य पदों पर पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 37 साल तय की गई है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण के आधार पर उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।

Web Title: Bihar Staff Selection Commission announces jobs for 12th pass

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे