Bihar Health Department recruitment 2019: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1095 जूनियर रेसिडेंट पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है। यह भर्ती प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के साथ हो रही हैं और इसकी आखिरी तारीख 15 नवंबर. 2019 है। वॉक इन इंटरव्यू 4 नवंबर से ही शुरू हो गये थे।
इन पदों पर पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का MBBS/BDS उतीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वैसे, अगर MCI/MDI के बराबर की डिग्री हो तो वो भी मान्य है। चयन किये गये उम्मीदवार 9,300 रुपये से 34,800 रुपये के पे-स्केल में होंगे। इसके अलावा अतिरिक्त ग्रेड पे भी हर महीने 5,400 रुपये होगा।
Bihar Health Department recruitment 2019: वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी इस प्रकार है..
कुल पद- 1095पद का नाम- जूनियर रेसिडेंट
पात्रता का मानदंड
शैक्षणिक योग्याता- उम्मीदवार का MBBS/BDS (इंटर्नशीप भी पूरा होना चाहिए) पास होना जरूरी है। अगर MCI/MDI के बराबर की डिग्री हो तो वो भी मान्य है।
- अगर चयन होता है तो नियुक्त होने से पहले DMC/DDC रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
- जिन्होंने AIIMS में जूनियर रेसिडेंसी (नॉन-एकेडमिक) को ज्वाइन किया हुआ है और जिनकी सेवाएं किसी अनुशासन संबंधी या फिर अनाधिकृत व्यवहार के कारण खत्म की गई हों वे इसके लिए चयन हो जाने के बावजूद पात्र नहीं होंगे।
Bihar Health Department recruitment 2019: इंटरव्यू के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी
इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवारों को अपने डिग्री की मूल प्रति (Original) लाना जरूरी है। साथ ही इन सभी डिग्री, मार्कशीट, इंटर्नशीप सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, PWD सर्टिफिकेट आदि की भी अटेस्ट की हुई प्रति लाना जरूरी है।