यहां निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक

By रामदीप मिश्रा | Published: September 17, 2020 02:21 PM2020-09-17T14:21:50+5:302020-09-17T14:21:50+5:30

आयोग ने 637 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

apsc recruitment 2020: Apply for assistant engineer, junior engineer post | यहां निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsAPSC में सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नौकरियां निकली हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2020 है।

गुवाहाटीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, असम लोक सेवा आयोग (APSC) में सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नौकरियां निकली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और लगातार आवेदन किए जा रहे हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है।

नोटिफिकेश के अनुसार, आयोग ने 637 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2020 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

APSC Recruitment 2020:  कुल पदों की संख्या 637 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (सिविल): 128 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (मैकेनिकल): 38 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (इलेक्ट्रिकल): 16 
जूनियर इंजीनियरJunior Engineer (सिविल): 290 
जूनियर इंजीनियरJunior Engineer (मैकेनिकल): 66 
जूनियर इंजीनियरJunior Engineer (इलेक्ट्रिकल): 12 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (सिविल): 62 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (मैकेनिकल): 20 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (इलेक्ट्रिकल): 02 
सहायक अभियंता Assistant Engineer (रासायनिक: 03 

शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल- एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में एक व्यक्ति के पास डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा- 01 जनवरी 2020 तक 21 वर्ष से 38 वर्ष होनी चाहिए। 

जूनियर इंजीनियर सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल- सरकार, SCTE (स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन में एक व्यक्ति ने तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो। डिस्टेंसिंग शिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। आयु सीमा- 01 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष से 38 वर्ष।

सहायक अभियंता सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / केमिकल:- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय में (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल) में डिग्री होनी चाहिए। या एक उम्मीदवार ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में एएमआईई (इंडिया) के पार्ट्स (एएंडबी) पास किया हो।

(ii) इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जो रेगुलर हो। आयु सीमा, 01 जनवरी 2020 तक 21 वर्ष से 38 वर्ष।

कैसे करें आवेदन

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप आवेदन 22 सितंबर 2020 को या उससे पहले उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022 को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें। 

Web Title: apsc recruitment 2020: Apply for assistant engineer, junior engineer post

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे