इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गेस्ट फैकल्टी के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए नियुक्तियां निकली है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कुल 202 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। सभी पद यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट/ सेंटर/ इंस्टीट्यूट में अनुबंध के अनुसार भरे जाएंगे।
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2019 है।
गेस्ट फैकल्टी, कुल पद : 202 (अनारक्षित : 83)(पदों का विवरण विषयानुसार)ज्यादा जानकारी के लिए www.allduniv.ac.in यहां देखें।
योग्यतामान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों यासमकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। - यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास - यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट से छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क - सामान्य/एसईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।- एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क देय नहीं है। - शुल्क का भुगतान आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा।