जयपुर, 29 जुलाई: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों की वैकेंसी निकली है। एम्स ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह इसके लिए ज्यादा जानकारी aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वैकेंसी में कुल 73 पदों पर आवेदन मांगे गए है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 12, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 18, एडिशनल प्रोफेसर में 18 और प्रोफेसर के लिए 25 पदों पर भर्तियां है।
रेलवे के ग्रुप सी के लिए निकली 26,502 वैकेंसी, ऐसे होगा उम्मीदवार का चयन
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सर्जिकल सुपर स्पेशलिटीज में MD/MS और MCh में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल सुपर स्पेशलिटीज के लिए डीएम होना चाहिए। इसके साथ ही 12 से 14 साल का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
इस पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसकी सैलरी अलग पद के लिए अलग-अलग होगी। जो निन्म है...
-असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 15,600 से 39,100 रुपए।
-एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 37,400 से 67,000 रुपए।
- एडिशनल प्रोफेसर के लिए 37,400 से 67,000 रुपए।
- प्रोफेसर के लिए 37,400 और 67,000 रुपए।
आवेदन फीस के लिए जनरल और ओबीसी के लिए तीन हजार, एसी/एसटी के लिए एक हजार लगेगा। इसका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवदेन करने के लिए आप एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!