गोवा में 50 जिला पंचायत, 22 मार्च को चुनाव, आयोग ने समय-सारिणी की घोषणा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 03:34 PM2020-02-21T15:34:37+5:302020-02-21T16:10:38+5:30

गोवा चुनाव आयुक्त आर के श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा में जिला परिषद इकाइयों के लिए चुनाव 22 मार्च को होगा और मतगणना अगले दिन होगी।

Zilla Panchayat election in Goa on March 22 | गोवा में 50 जिला पंचायत, 22 मार्च को चुनाव, आयोग ने समय-सारिणी की घोषणा की

गोवा में कुल दो जिले हैं।

Highlightsनामांकन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी और पांच मार्च तक चलेगी।चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

गोवा में सभी 50 जिला पंचायत क्षेत्र का चुनाव 22 मार्च को होगा। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को गोवा में जिला पंचायत चुनाव की समय-सारिणी की घोषणा की। गोवा में कुल दो जिले हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त आर के श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा में जिला परिषद इकाइयों के लिए चुनाव 22 मार्च को होगा और मतगणना अगले दिन होगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी और पांच मार्च तक चलेगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में होने वाले जिला पंचायत चुनाव प्रदेश में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल नहीं माना जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी जिला पंचायत की सभी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां 22 मार्च को चुनाव होंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों को समायोजित करेगी और अपने टिकट पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भाजपा नेता ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में अलग अलग मुद्दे होते हैं। जिला पंचायत चुनाव के लिए मुद्दे भी बाकी चुनावों से अलग है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि इसे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहना गलत होगा। गोवा भाजपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी सभी चुनावों को गंभीरता पूर्वक लेती है ओर हम जिला पंचायत चुनाव भी उसी उत्साह से लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि हम अधिकतर सीटों पर जीत के लिए आश्वस्त हैं और उत्तर गोवा तथा दक्षिण गोवा के जिला पंचायतों पर हमारी पकड़ है।

Web Title: Zilla Panchayat election in Goa on March 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे