केरल में पांच और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Published: July 27, 2021 07:47 PM2021-07-27T19:47:31+5:302021-07-27T19:47:31+5:30

Zika virus infection confirmed in five more people in Kerala | केरल में पांच और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

केरल में पांच और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई केरल में मंगलवार दो नाबालिगों समेत पांच और व्यक्तियों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद इस बीमारी से संक्रमितों की कुल संख्या 56 हो गयी हैं जिनमें से आठ मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार जो लोग मंगलवार को संक्रमित पाये गये उनकी उम्र 38, 17, 26, 12 और 37 साल है। वे यहां पेट्टा, करमाना, पूजाप्पूरा और किल्लीपलम के रहने वाले हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला में की गयी जांच में उनमें जीका संक्रमण की पुष्टि हुई। वैसे किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और सभी की हालत स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zika virus infection confirmed in five more people in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे