सफदरजंग अस्पताल से कूदकर जान देने वाला शख्स का कोरोना टेस्ट निकला निगेटिव, कोविड-19 होने के डर से की थी आत्महत्या

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2020 08:35 AM2020-03-27T08:35:12+5:302020-03-27T08:35:12+5:30

18 मार्च को हवाईअड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था और उसे पृथक वार्ड में रखा गया था। जिसके कुछ घंटे बाद ही उसने आत्महत्या की थी।

Youth who jumped to death from Safdarjung hospital tests negative for COVID-19 | सफदरजंग अस्पताल से कूदकर जान देने वाला शख्स का कोरोना टेस्ट निकला निगेटिव, कोविड-19 होने के डर से की थी आत्महत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर (Safdarjung hospital)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के डर से 18 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर एक 35 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या की थी। जांच में अब सामने आया है कि उस शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव निकला है। बता दें कि पुलिस ने इस व्यक्ति की आयु 35 वर्ष बताई है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसकी उम्र 23 वर्ष बताई थी। 

पुलिस ने बताया था कि हवाईअड्डा अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके तुरंत बाद उसने यह कदम उठाया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया था कि हवाईअड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था और उसे पृथक वार्ड में रखा गया था। जांच के लिए उसके नमूने पहले ही ले लिए गए थे। 

सूत्रों ने बताया था कि व्यक्ति ने पृथक वार्ड को जबरन खोला और इमारत से छलांग लगा दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह व्यक्ति पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहा था और 18 मार्च को दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचा। हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उसने सिरदर्द की शिकायत की। 

मंत्रालय ने बताया था कि उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां वह रात करीब नौ बजे पहुंचा। उसे जांच के लिए अस्पताल की सातवीं मंजिल पर ले जाया गया। जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला। मंत्रालय ने बयान में बताया कि इस बीच, इमारत से निकल रहे एक अन्य डॉक्टर ने रात सवा नौ बजे जमीन पर एक शव पड़ा देखा था। 
 

Web Title: Youth who jumped to death from Safdarjung hospital tests negative for COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे